नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े टेस्ट में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. दोनों टीमों के कप्तान भी बदल चुके हैं. विराट कोहली की जहां टेस्ट टीम में कप्तान के रूप में वापसी हो रही है तो वहीं अजिंक्य रहाणे को चोट के कारण बाहर रखा गया है, जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन चोटिल हैं और उनकी जगह दूसरे टेस्ट में टॉम लाथम कप्तानी कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 1889 के बाद पहली ऐसी सीरीज बन चुकी है जिसमें 4 कप्तानों ने खेला है. फैंस को ऐसा 132 सालों बाद देखने को मिला है.
ADVERTISEMENT
4 कप्तानों वाली सीरीज
दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान के रूप में विराट कोहली की वापसी हो चुकी है. तो वहीं आज के मैच के लिए टॉम लाथम ने विलियमसन को रिप्लेस किया है. आखिरी बार ऐसा तब हुआ था जब इंग्लैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. तब इंग्लैंड के कप्तान ऑब्रे स्मिथ थे लेकिन उन्हें बुखार हो गया. इसके बाद उन्हें कप्तान के रूप में मोंटी बॉडन ने रिप्लेस किया था.
दोनों टेस्ट के बाद दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में ही रुक गए जहां कुछ सालों के भीतर बॉडन की मृत्यु हो गई. रिपोर्ट के अनुसार 23 साल की उम्र में बॉडन सबसे युवा कप्तान थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो कप्तान ओवन डनेल जहां पहले मैच में कप्तान थे तो वहीं विलियम मिल्टन दूसरे. यहां दोनों कप्तानों ने दोनों मैच अपने नाम किए. पहला मैच जहां इंग्लैंड ने 8 विकेट से अपने नाम किया तो वहीं दूसरा एक पारी और 202 रन.
पहले टेस्ट में रहाणे ने की थी कप्तानी
पहले टेस्ट की बात करें तो रहाणे ने कप्तानी की थी जहां कोहली इस मैच से बाहर थे. आज के मैच में रहाणे बाहर हैं. रहाणे उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो चोटिल हैं. आज के मैच से पहले ये भी कहा जा रहा था कि रहाणे का फॉर्म अच्छा नहीं है, ऐसे में उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT