भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची स्टेडियम में पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से व्हाइटवॉश किया था. लेकिन टी20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिला है और पंड्या की कप्तानी में युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं. विराट, राहुल और रोहित इसका हिस्सा नहीं हैं. इस टी20 सीरीज के साथ टीम इंडिया ने अगले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ADVERTISEMENT
शॉ से आगे गिल
भारत के पास इस सीरीज के लिए तीन युवा ओपनर्स हैं. इसमें पृथ्वी शॉ, इशान किशन और शुभमन गिल का नाम शामिल है. लेकिन सीरीज से पहले पंड्या शॉ को लेकर कह चुके थे कि वो गिल को शॉ से पहले रखेंगे. लेकिन इन सबके बीच अब शॉ का एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है. इस वीडियो में शॉ ने बताया है कि उन्होंने कैसे वापसी की और उनके लिए पिछले 18 महीने कितने मुश्किल रहे.
कॉल और मैसेज देखकर मैं डर गया था
शॉ ने कहा कि, मैं टीम में वापसी कर बेहद ज्यादा खुश हूं. मैंने वापसी के लिए काफी ज्यादा मेहनत की है. न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था. तब मेरे पास काफी ज्यादा कॉल और मैसेज आए थे. उस समय रात थी, मेरा फोन साइलेंट था और मैं सो रहा था. लेकिन वॉशरूम जाने के लिए जब मैं उठा तो इतने सारे कॉल और मैसेज देखकर मैं हैरान हो गया. मुझे समझ नहीं आया कि अचानक ये क्या हो गया. अंत में मुझे पता चला कि, मेरा टी20 टीम में चयन हो गया है.
शॉ ने आगे कहा कि, काफी लंबे समय से मैं टीम का हिस्सा नहीं हूं. लेकिन टीम में आने के बाद मेरे पिता काफी ज्यादा खुश हुए. रणजी खेलकर वापस आने के बाद मेरी मुलाकात मेरे पिता से हुई. उन्होंने कहा कि, तुम्हारी टीम में एंट्री हो गई तो फोकस करना. मैच खेलो, रन बनाओ और टीम में अहम भूमिका निभाओ.
ADVERTISEMENT










