'संजू सैमसन को बाहर करने का सर्कस बंद करो', इशान किशन की तूफानी पारी के बाद अश्विन ने क्यों कहा ऐसा ?

संजू सैमसन को लेकर अश्विन ने कहा कि संजू को बार-बार ड्रॉप करने की सोच गलत है और अभी उन्हें टीम इंडिया में बने रहना चाहिए. संजू सैमसन अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए खुद को साबित करना चाहेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Sanju Samson

संजू सैमसन

Story Highlights:

IND vs NZ तीसरे टी20 से पहले संजू सैमसन पर चर्चा तेज

संजू को बाहर करने की बात पर अश्विन ने जताई नाराज़गी

IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाना चाहेगी. वहीं, जब इशान किशन ने दूसरे टी20 में 32 गेंदों पर 76 रन की शानदार पारी खेली, तो संजू सैमसन को बाहर कर किशन को टीम में बनाए रखने की चर्चा तेज़ हो गई. इस पर भारत के पूर्व ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कड़ा रुख अपनाया और कहा कि संजू को बाहर करने का “सर्कस” अब बंद होना चाहिए.


अश्विन ने क्या कहा ?

टी20 टीम इंडिया से अंदर-बाहर होने वाले संजू सैमसन पर अश्विन ने कहा,

अभी संजू को फिर से ड्रॉप करने के बारे में सोचना काफी जल्दबाज़ी होगी. अगर इंडिया ऐसे ही सर्कस करता रहा, तो यह सही नहीं है. इसे अब बंद कर देना चाहिए. इशान किशन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ इसके चलते संजू को बाहर करना जल्दबाज़ी होगी. ड्रेसिंग रूम के अंदर सब कुछ ठीक नहीं रहता, कई जगहों के लिए बहुत ज़्यादा कॉम्पिटिशन है, लेकिन अभी संजू को टीम में बने रहना चाहिए.

T20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के बाहर होने पर जोंटी रोड्स का विस्फोटक बयान

संजू सैमसन का रोल और वापसी

संजू सैमसन की बात करें तो साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद से वह टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते आ रहे थे. ओपनिंग करते हुए संजू ने लगातार दो शतक भी लगाए थे. हालांकि, 2025 एशिया कप के दौरान शुभमन गिल की टी20 टीम इंडिया में वापसी हुई, जिसके बाद संजू को ओपनिंग से हटाकर मिडिल ऑर्डर या लोवर मिडिल ऑर्डर में खिलाया गया. लेकिन जब 14–15 मैचों तक गिल खास प्रदर्शन नहीं कर सके, तो उन्हें बाहर कर दिया गया और संजू एक बार फिर ओपनिंग में लौट आए. अब संजू आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए खुद को साबित करना चाहेंगे.

संजू सैमसन के आंकड़े

संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1048 रन बनाए हैं, जबकि 16 वनडे मैचों में उनके नाम 510 रन दर्ज हैं. पिछले 2024 टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार वह टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए नज़र आ सकते हैं.

T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार स्कॉटलैंड की टीम, जय शाह से हुई बातचीत आई सामने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share