टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2026 के पूरी तरह से तैयार हैं. टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही सूर्यकुमार यादव की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज दो मैच पहले 30 से अपने नाम करके तैयारियों को पुख्ता किया. वर्ल्ड कप में टीम काफी दमदार चुनौती पेश करने वाली है और टीम की ताकत तिलक वर्मा की वापसी से और भी बढ़ने वाली है. पेट से जुड़ी समस्या के कारण मैदान और टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी T20I मैच में मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
वाशिंगटन सुंदर World Cup से हो सकते हैं बाहर, फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार वह 5वें टी20 के लिए फिट और उपलब्ध रहेंगे. तिलक वर्मा का राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान पेट का ऑपरेशन हुआ था और उन्हें दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई थी. वह बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में फिट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वह शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में वापसी करने की बजाय T20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट हो जाए.
फिजिकल ट्रेनिंग शुरू
BCCI ने पहले अपने बयान में कहा था कि तिलक तब फिजिकल ट्रेनिंग फिर से शुरू करेंगे और धीरे-धीरे स्किल-बेस्ड एक्टिविटीज में लौटेंगे जब उनके सिम्प्टम्स पूरी तरह से सही हो जाएंगे और घाव ठीक होने की प्रक्रिया संतोषजनक होगी. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि तिलक न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन T20I मैचों से बाहर हैं. बाकी दो मैचों के लिए उनकी उपलब्धता ट्रेनिंग और स्किल फेज में उनकी प्रोग्रेस के आधार पर तय की जाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का चौथा टी20 मैच 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में और 5वां टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. सूर्या की टीम ने पहला मैच 48 रन, दूसरा सात विकेट और तीसरा टी20 मैच 8 विकेट से जीता था.
ADVERTISEMENT










