ग्लेन फिलिप्स के 33 गेंद में अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज को 90 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. टी20 क्रिकेट में अपना पांचवां अर्धशतक बनाने के बाद फिलिप्स ने 40 गेंद में 76 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और चार चौके लगाये. इस पारी ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 215 रन तक पहुंचाया. यह वेस्ट इंडीज के खिलाफ किसी भी मेहमान टीम का कैरेबियाई पिचों पर सर्वोच्च स्कोर है. वेस्ट इंडीज टीम जवाब में नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी.
ADVERTISEMENT
फिलिप्स ने तीसरे विकेट के लिए डेवॉन कॉन्वे ( 42 रन ) के साथ 71 रन जोड़े. उन्होंने डेरिल मिचेल के साथ 83 रन की साझेदारी की. मिचेल ने 20 गेंद में 48 रन बनाए. वेस्ट इंडीज ने छह विकेट 40 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद सातवें विकेट के लिए रोमारियो शेफर्ड और रोवमैन पॉवेल ने 35 रन जोड़े. हेडन वॉल्श और ऑबेड मकॉय ने आखिरी विकेट के लिए 38 रन की नाबाद साझेदारी की. न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सेंटनर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 15 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं माइकल ब्रेसवेल ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया और निकोलस पूरन को आउट किया. उन्होंने भी 15 रन देकर तीन विकेट लिए. ईश सोढ़ी और टिम साउदी को एक-एक कामयाबी मिली.
सबाइना पार्क में चमके फिलिप्स
ग्लेन फिलिप्स को सबाइना पार्क की अच्छी जानकारी है क्योंकि कैरेबियन प्रीमियर लीग में यह उनका होम ग्राउंड है. उन्होंने अपनी पारी के बारे में कहा, 'सबाइना पार्क में आकर अच्छा लग रहा है. यहां मेरी शानदार यादें रही हैं. ऐसे दर्शक जिनके सामने खेलना मुझे अच्छा लगता है उनके सामने मेरे देश के लिए फिफ्टी बनाना काफी स्पेशल है.'
वहीं हार के बाद विंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि टीम बिलकुल रंग में नहीं दिखी. उन्होंने अच्छी बैटिंग की. पूरन ने उम्मीद जताई कि जैसे-जैसे खिलाड़ी खेलते जाएंगे वैसे ही टीम का प्रदर्शन सुधरेगा. तीसरा और आखिरी टी20 मैच रविवार को खेला जाएगा. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी.