WI vs NZ: अर्धशतक जड़ टीम को दिलाई जीत फिर भी दर्ज हुआ सबसे खराब रिकॉर्ड, 8 साल बाद विजयी वेस्टइंडीज

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज (New zealand and West Indies) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है जिसे न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीत लिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज (New zealand and West Indies) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है जिसे न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीत लिया है. लेकिन अंतिम मैच में विंडीज ने पलटवार किया और न्यूजीलैंड को व्हाइट वॉश करने से रोक दिया. वेस्टइंडीज की टीम ने आखिरी टी20 पर 8 विकेट से कब्जा किया और 8 साल बाद पहली बार न्यूजीलैंड को टी20 में मात दी. वेस्टइंडीज की तरफ से जीत के हीरो शामरा ब्रुक्स (Shamarh brooks) और ब्रेंडन किंग रहे. दोनों ने मिलकर धमाकेदार साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी.

 

न्यूजीलैंड ने  बनाए थे 145 रन
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 145 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने सबसे अधिक 41 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज ने ब्रेंडन किंग और शामरा ब्रुक्स के अर्धशतक के सहारे 19 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया. बुक्स 56 रन बनाकर नाबाद रहे. रोवमैन पॉवेल ने भी 27 रन की आक्रामक पारी खेली.

 

ब्रुक्स ने ठोका सबसे धीमा अर्धशतक
शामरा ब्रुक्स ने भले ही टीम इंडिया को जीत दिला दी लेकिन इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के लिए टी20 में सबसे धीमा अर्धशतक ठोका. ब्रुक्स ने 52 गेंद पर अर्धशतक जमाया. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं किंग ने 35 गेंद पर 53 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाए और दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी.

 

साझेदारी आई काम
वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रुक्स और ब्रेंडन किंग की साझेदारी काम आई और दोनों ने 102 रन की साझेदारी की. चौथे नंबर पर पॉवेल ने भी कमाल दिखाया और 15 गेंद पर 27 रन बनाए.  न्यूजीलैंड की तरफ से कोई गेंदबाज खास नहीं कर पाया. साउदी, सोढ़ी को 1-1 विकेट मिले.

 

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फेल
न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम ने 57 रन पर 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे. मार्टिन गप्टिल ने 15, डेवॉन कॉनवे ने 21 और सेंटनर ने 13 रन बनाए. कप्तान केन विलियसन ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी सिर्फ 24 रन बना सके. ग्लेन फिलिप्स ने 26 गेंद पर 41 रन बनाकर स्कोर को 150 रन के करीब पहुंचाया. उन्होंने 4 चौका और 2 छक्का लगाया. वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ को 3 और अकील हुसैन को 2 विकेट मिले.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share