AUS vs PAK: पाकिस्‍तान का क्‍लीन स्‍वीप करने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया का मास्‍टर प्‍लान, पैट कमिंस ने Pink Test की Playing XI पर दिया अपडेट

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच सिडनी में पिंक टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्‍ट होगा. इस सीरीज में पैट कमिंस की टीम 2-0 से आगे है.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

पैट कमिंस ने ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन का खुलासा किया

पैट कमिंस ने ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन का खुलासा किया

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच सिडनी में पिंक टेस्‍ट मैच

पैट कमिंस की टीम सीरीज में 2-0 से आगे

वॉर्नर का होगा आखिरी टेस्‍ट मैच

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान (Australia vs Pakistan) के बीच सिडनी के मैदान पर पिंक टेस्‍ट (Pink Test) मैच खेला जाएगा. पैट कमिंस (Pat Cummins) की टीम तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 2-0 से आगे है और उसकी नजर पाकिस्‍तान का क्‍लीन स्‍वीप करने पर है. इसके लिए ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने अपना मास्‍टर प्लान बताया. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहला टेस्‍ट 360 रन और दूसरा टेस्‍ट 79 रन से जीता था. 

 

सीरीज का आखिरी मैच तीन जनवरी से शुरू होगा. ये मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के लिए काफी खास है, क्‍योंकि ये उनके टेस्‍ट करियर का आखिरी मुकाबला है. उन्‍होंने सीरीज शुरू होने से पहले ही इसका ऐलान कर दिया था. इस मुकाबले से पहले कप्‍तान कमिंस ने ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन को लेकर बात की. 

 

प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं

कमिंस ने बताया कि क्‍लीन स्‍वीप करने के लिए उनका मास्‍टरप्‍लान ये है कि जिस प्‍लेइंग इलेवन के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया शुरुआती दो मुकाबले जीती, वो ही प्‍लेइंग इलेवन सिडनी में उतरेगी. कमिंस ने सिडनी टेस्‍ट से पहले कंफर्म किया कि ऑस्‍ट्रेलिया एक ही प्‍लेइंग इलेवन से सीरीज पूरी करेगी. यानी ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं होगा. 

 

एक ही प्‍लेइंग इलेवन से क्‍लीन स्‍वीप

यदि ऑस्‍ट्रेलिया की टीम सिडनी टेस्‍ट में जीत हासिल कर लेती है तो करीब 10 साल में पहली बार वो एक ही प्‍लेइंग इलेवन के साथ टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करेगी. पिछली बार 2013-2014 में इंग्‍लैंड को उसने 5-0 से हराया था.  


ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन:  डेविड वॉर्नर, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नल लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्‍स कैरी, मिचेल स्‍टार्क, पैट कमिंस, नाथन लायन, जॉश हेजलवुड 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share