AUS vs PAK : दूसरे दिन 46 ओवर का खेल, ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर बनाए 116 रन, पाकिस्तान अब भी 197 रनों से आगे, आखिरी सेशन बारिश से धुला

सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन अंतिम सेशन का खेल बारिश से धुला लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के सामने दो विकेट पर 116 रन बना डाले थे.

Profile

Shubham Pandey

सिडनी का मैदान

सिडनी का मैदान

Highlights:

सिडनी में जारी ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टेस्ट मैच

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 2 विकेट पर 116 रन

सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान दूसरे दिन बारिश ने दस्तक दी तो फिर आगे खेल नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के सामने बारिश आने तक पहली पारी में दो विकेट पर 116 रन बना डाले थे. जबकि पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 313 रन बनाने के चलते मैच में अभी भी 197 रन आगे है. मैच में दूसरे दिन सिर्फ 46 ओवर का ही खेल हो सका. जबकि अंतिम सेशन के खेल पर पानी फिर गया और पाकिस्तानी गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया के और विकेट चटकाने का ज्यादा मौका नहीं मिला. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर बारिश आने तक मार्नस लाबुशेन (23) और स्टीव स्मिथ (6) टिके रहे.

 

34 रन ही बना सके वॉर्नर 


ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान के 313 रनों के जवाब में एक ओवर के खेल में 6 रन बना लिए थे. दूसरे दिन अपने आखिरी टेस्ट मैच में सिडनी के घरेलू मैदान में बल्लेबाजी करने आए डेविड वॉर्नर ने कई आकर्षक शॉट्स लगाए. हालांकि वह अपनी पारी को लंबी नहीं बना सके और 68 गेंदों में चार चौके से 34 रन बनाकर अगा सलमान का शिकार बन गए. जिससे ऑस्ट्रेलिया को 70 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा.

 

 

बारिश से धुला अंतिम सेशन 


70 रन पर वॉर्नर के पवेलियन जाने के बाद मार्नस लाबुशेन ने उस्मान ख्वाजा का बखूबी साथ निभाया. इन दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी ख्वाजा अपना संयम खो बैठे और 143 गेंदों में चार चौके से 47 रन बनाकर चलते बने. ख्वाजा के बाद स्टीव स्मिथ मैदान में आए और इसके थोड़ी देर बाद ही तेज बारिश आ गई, जिससे अंतिम सेशन पूरा धुल गया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की समाप्ति तक कुल 47 ओवरों में दो विकेट पर 116 रन बनाकर मैच में अपनी स्थिति को भी मजबूत बनाए रखा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 गेंदों में एक चौके से 23 रन मार्नस लाबुशेन और सात गेंदों में एक चौके से छह रन बनाकर स्टीव स्मिथ क्रीज पर बने हुए हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम अभी भी मैच में 197 रनों से आगे है. उसके लिए एक-एक विकेट आमिर जमाल और अगा सलमान ने चटकाया. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

साल 2024 में क्रिकेट के बदल गए ये 4 बड़े नियम, भारत और साउथ अफ्रीका मैच में भी लागू, जानें क्या है मामला?
Exclusive | T20 WC 2024 Schedule : भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कब होगा मुकाबला, टीम इंडिया का जानें पूरा शेड्यूल

IND vs SA : 15 रन में सिराज ने कैसे 6 विकेट लेकर बरपाया कहर, कहा - पिछले टेस्ट मैच की कसर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share