फेयरवेल मैच से पहले डेविड वॉर्नर को बड़ा झटका, बेशकीमती चीज हुई चोरी, वीडियो जारी कर लौटाने की अपील की, Video

डेविड वॉर्नर ने बेशकीमती चीज चोरी होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये उनका आखिरी रास्‍ता है. वो अपनी चीज वापस चाहते हैं

Profile

किरण सिंह

बेशकीमती चीज चोरी होने से डेविड वॉर्नर इमोशनल हो गए

बेशकीमती चीज चोरी होने से डेविड वॉर्नर इमोशनल हो गए

Highlights:

डेविड वॉर्नर का बेशकीमती समान वाला बैग चोरी

बैग में बैगी ग्रीन कैप भी थी

ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज डेविड वॉर्नर (David Warner) अपना फेयरवेल टेस्‍ट खेलने की तैयारी कर रहे हैं. पाकिस्‍तान के खिलाफ सिडनी टेस्‍ट वॉर्नर के करियर का आखिरी टेस्‍ट मैच होगा, जो 3 जनवरी से खेला जाएगा. फेयरवेल मैच से पहले डेविड वॉर्नर को बड़ा झटका लगा है. उनकी बेशकीमती चीज चोरी हो गई है. जिससे वो काफी टूट गए हैं. काफी खोजबीन करने के बावजूद जब वॉर्नर को अपना बेशकीमती सामान नहीं मिला तो उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पब्लिक‍ अपील जारी की. 

 

दरअसल उनकी बैगी ग्रीन कैप चोरी हो गई है. ये कैप डेब्‍यू के वक्‍त ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर्स को दी जाती है. फेयरवेल मैच के लिए जब वो मेलबर्न से सिडनी आ रहे थे तो इस दौरान बेशकीमती चीजों वाला उनका बैग गायब हो गया. उन्‍होंने अपने लगेज में एक छोटा बैकपैक रखा था, जो गायब हो गया. एयरलाइन कंपनी का कहना है कि उन्‍होंने कैमरों की भी जांच की, जिसमें उन्‍हें कोई भी उनके  बैग को खोलता हुआ नहीं दिखा.

 

वॉर्नर ने वीडियो शेयर करके कहा कि ये उनकी आखिरी कोशिश है. मेलबर्न एयरपोर्ट पर उनका लगेज ट्रांसपोर्ट हुआ, जिसने कुछ दिन पहले सिडनी के लिए उड़ान भरा. उस दौरान उनका एक बैकपैक निकाल लिया गया. उस बैग के अंदर उनकी बैगी ग्रीन कैप और उनकी बेटियों के दिए गिफ्ट थे. वो काफी इमोशनल हैं और अपने उस सामान को वापस चाहते हैं. उन्‍होंने आगे कहा कि यदि आप वो शख्‍स हैं, जो एयरपोर्ट आने जाने वाली कंपनी के लिए काम कर रहे हैं या फिर एयरलाइन के लिए काम कर रहे थे और आपको सिर्फ बैकपैक ही चाहिए था तो उनके पास एक एक्‍स्‍ट्रा बैग है, यदि वो जल्‍द से जल्‍द उनका समान लौटा दें तो वो शुक्रगुजार रहेंगे. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share