Steve Smith Test Records: स्टीव स्मिथ ने 10 हजार टेस्ट रन से रचा इतिहास, तेंदुलकर और लारा के बाद ऐसा करने वाले बने पांचवें बल्लेबाज

Steve Smith Test Cricket : टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार टेस्ट रन बनाने के मामले में स्टीव स्मिथ अब चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

स्टीव स्मिथ

1/7

|

ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसे ही श्रीलंका दौरे पर पहला टेस्ट मैच खेलने उतरी. उनके धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक रन बनाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया और तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार टेस्ट रन बनाने के मामले में स्टीव स्मिथ अब चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. 

 ब्रायन लारा

2/7

|

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रनों के मुकाम को पाने में ब्रायन लारा का नाम दर्ज है. वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 195 टेस्ट इनिंग में 10 हजार रनों के मुकाम को पा लिया था. 

सचिन तेंदुलकर

3/7

|

ब्रायन लारा के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन तेंदुलकर ने भी 195 टेस्ट पारियों में 10 हजार रनों के मुकाम को पार कर लिया था. इस तरह लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम भी ब्रायन लारा की बराबरी पर है. 

कुमार संगकारा

4/7

|

ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर के बाद इस लिस्ट में कुमार संगकारा का नाम भी शामिल है. श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकार ने भी 195 टेस्ट पारियों में ही 10 हजार टेस्ट रनों के मुकाम को हासिल कर लिया था. इस तरह 195 टेस्ट पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले संगकारा तीसरे बल्लेबाज बने थे. 

रिकी पोंटिंग

5/7

|

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भी शामिल है. रिकी पोंटिंग ने 196 टेस्ट पारियों में 10 हजार टेस्ट रन के मुकाम को हासिल कर लिया था. 

स्टीव स्मिथ

6/7

|

रिकी पोंटिंग के बाद अब सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ ने 205 टेस्ट पारियों में 10 हजार रनों के मुकाम को हासिल किया. स्मिथ ने श्रीलंका के सरजमीं पर इतिहास रचा और भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्ति तक वह 9999 रन बना चुके थे. 

स्टीव स्मिथ

7/7

|

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इसके साथ ही 10 हजार टेस्ट रन के मुकाम को पाने वाले अपने देश के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग भी इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp