WPL 2025: इन शहरों में खेले जाएंगे महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले, चार वेन्‍यू पर BCCI की लगी मुहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने फरवरी के पहले सप्ताह से चार स्थानों पर महिला प्रीमियर लीग की मेजबानी करने का फैसला किया है. रविवार को हुई बीसीसीआई की मीटिंग में चारों वेन्‍यू पर मुहर लगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

महिला प्रीमियर लीग

1/7

|

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने फरवरी के पहले सप्ताह से चार स्थानों पर महिला प्रीमियर लीग की मेजबानी करने का फैसला किया है. रविवार को हुई बीसीसीआई की मीटिंग में चारों वेन्‍यू पर मुहर  लगी. 

mumbai indians

2/7

|

टूर्नामेंट का आगाज फरवरी के पहले सप्‍ताह से होगा और इसके मुकाबले  मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु और वडोदरा में खेले जाएंगे. 

wpl final 2023

3/7

|

स्‍पोर्ट्स तक से बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने कहा कि महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु और वडोदरा में खेले जाएंगे. मुंबई लेग के मुकाबले ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में खेले जाएंगे.

wpl

4/7

|

इससे पहले बोर्ड ने केवल लखनऊ और वडोदरा को ही वेन्‍यू के रूप में चुना था, लेकिन गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस बात पर विचार किया गया कि टूर्नामेंट को कई स्थानों पर खेला जाना चाहिए और फैंस को ध्यान में रखते हुए मुंबई और बेंगलुरु को भी योजना में शामिल किया गया.

wpl 2023

5/7

|

पिछली बार जब दोनों स्थानों पर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, तब स्टेडियम दर्शकों से  खचाखच भरे हुए थे और उन दोनों वेन्‍यू में खेल की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया कि टूर्नामेंट की शुरुआत मुंबई में होगी. उसके बाद लखनऊ और बेंगलुरु में मैच खेले जाएंगे. 

महिला प्रीमियर लीग 2025

6/7

|

वडोदरा में नए बने कोटाम्बी स्टेडियम महिला प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल की मेजबानी करेगा, जो मार्च में खेला जाएगा. ये स्‍टेडियम वडोदरा शहर से 20 किलोमीटर दूर स्थित है. हाल में यहां पहला इंटरनेशनल मैच आयोजित किया था, जिसमें भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. 

wpl

7/7

|

2023 में मुंबई ने पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी की थी, जबकि पिछले साल बेंगलुरु और दिल्ली ने इसकी मेजबानी की थी. इस बार इस लीग का तीसरा सीजन खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस पहले सीजन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे सीजन की विजेता टीम हैं.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp