केदार जाधव कभी भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर की जान रहे. अब एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर धूम मचा रहे हैं. रणजी ट्रॉफी 2022-23 में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए उन्होंने 5 जनवरी को तूफानी खेल दिखाया और दोहरा शतक ठोक दिया. केदार जाधव ने असम के खिलाफ 283 रन की पारी खेली. उन्होंने 283 गेंद का सामना किया और 21 चौकों के साथ ही 12 आसमानी छक्के बरसाए. इस पारी के दम पर महाराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 594 रन का स्कोर बनाया. इस मुकाबले में असम की पहली पारी 274 रन तक चली थी. ऐसे में महाराष्ट्र को पहली पारी के आधार पर 320 रन की बड़ी बढ़त मिली.
ADVERTISEMENT
37 साल के जाधव ने तीन साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी की है. इस मुकाबले से पहले वे आखिरी बार 2019 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. इसके बाद से चोट और दूसरी वजहों से वे इस फॉर्मेट में खेल नहीं पाए. हालांकि वे लिस्ट ए, आईपीएल और टी20 क्रिकेट में खेल रहे थे. हालांकि इस साल के आईपीएल में वे नहीं खेल पाए थे और अगले सीजन में भी उन पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया. जाधव के नाम भारत के लिए 73 वनडे और नौ टी20 मुकाबले रहे हैं. वे 2020 में आखिरी बार टीम इंडिया का हिस्सा बने थे.
तिहरा शतक लगाने से चूके जाधव
जाधव चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. इसके बाद उन्होंने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और तेजी से रन जुटाए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय वे 146 गेंद में 14 चौकों और छह छक्कों की मदद से 142 रन बनाकर नाबाद रहे थे. यह उनके करियर का 15वां फर्स्ट क्लास शतक रहा. 5 जनवरी को तीसरे दिन दोहरे शतक का आंकड़ा पार किया. लग रहा था कि वे तिहरा शतक लगा देंगे लेकिन नौवें विकेट के रूप में आउट हो गए. उनका विकेट रियान पराग को मिला.
इससे केदार फर्स्ट क्लास में अपने सर्वोच्च स्कोर 327 रन को पीछे नहीं छोड़ पाए. उनकी पारी की वजह से महाराष्ट्र को ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी की कमी नहीं खली. ये दोनों अभी श्रीलंका की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
ADVERTISEMENT