Ranji Trophy: रवींद्र जडेजा बॉलिंग में हिट, बैटिंग में फेल, कप्तानी में मिली शिकस्त, टीम को नहीं हुआ नुकसान

रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सौराष्ट्र को ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में तमिलनाडु के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सौराष्ट्र को ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में तमिलनाडु के हाथों हार का सामना करना पड़ा. रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली टीम को जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन स्पिन की मददगार पिच पर टीम 206 रन पर ही सिमट गई और उसे 59 रन से शिकस्त मिली. हार्विक देसाई (101) के अलावा सौराष्ट्र के बाकी बल्लेबाज बाएं हाथ के फिरकी बॉलर अजीत राम के हाथों घुटने टेक बैठे जिन्होंने 54 रन देकर छह शिकार किए. रवींद्र जडेजा ने 25 रन की पारी खेली लेकिन वे टीम को जीत के पार नहीं ले जा सके. इस जीत का सौराष्ट्र की सेहत पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा और उसने एलीट ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

 

266 रन का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने 18 रन पर चार विकेट गंवा दिए. जय गोहिल (0), चेतन साकरिया (1), चिराग जानी (13) और शेल्डन जैक्सन (1) सस्ते में निपट गए. इनमें से तीन विकेट अजीत राम ने चटकाए. अर्पित वसावड़ा (45) ने पांचवें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की और टीम को 100 के पार पहुंचाया. मणिमारन सिद्धार्थ ने इस जोड़ी को तोड़ा. उन्होंने अर्पित को एलबीडब्ल्यू किया. सातवें नंबर पर उतरे कप्तान रवींद्र जडेजा अच्छे रंग में दिखे. उन्होंने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की और दो चौके भी लगाए. लेकिन वे भी अजीत राम की फिरकी के जाल में फंस गए. इसके बाद तो महज औपचारिकता ही बची थी.

 

23 साल के हार्विक ने इस दौरान अपना चौथा फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया और टीम को 200 के पार ले गए. 10 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर वे आखिरी विकेट के रूप में संदीप वॉरियर की गेंद पर बोल्ड हुए. अजीत राम के अलावा सिद्धार्थ ने तीन विकेट लिए. इस जीत के बावजूद तमिलनाडु रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट फेज में जाने से चूक गया.

 

यह मैच रवींद्र जडेजा की फिटनेस टेस्ट को लेकर सुर्खियों में रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले उनके पास यह फिटनेस साबित करने का मौका था. उन्होंने पूरी तरह मौके को भुनाया. उन्होंने मैच में कुल आठ विकेट लिए जिनमें सात विकेट उन्होंने दूसरी पारी में लिए. बैटिंग में वे कुछ खास नहीं कर सके. पहली पारी में 15 और दूसरी में 25 रन उनके बल्ले से आए.

 

इस मुकाबले में तमिलनाडु ने पहली पारी में 324 रन बनाए. उसकी तरु से बाबा इंद्रजीत (66), विजय शंकर (53) और शाहरुख खान (50) ने अहम पारियां खेलीं. सौराष्ट्र की तरफ से युवराज सिंह डोडिया सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने चार विकेट लिए. धर्मेंद्र सिंह जडेजा को तीन विकेट मिले. इसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम अजीत राम और सिद्धार्थ के तीन-तीन विकेटों के चलते 192 रन पर सिमट गया. उसकी तरफ से चिराद जानी ने सर्वाधिक 49 रन बनाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share