बड़ी खबर : भारत के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हुई तय, अब इस टीम का बने हिस्सा

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया ने जहां श्रीलंका के खिलाड़ अब न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ भी तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया ने जहां श्रीलंका के बाद अब न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ भी तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. वहीं अगले माह फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी तय हो चुकी है. अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे. इसकी पुष्टि जडेजा की घरेलू टीम सौराष्ट्र के कोच नीरज ओडेड्रा ने की है.


स्पोर्ट्स्टार से बातचीत के दौरान सौराष्ट्र के कोच नीरज ओडेड्रा ने कहा, "जडेजा की ट्रेनिंग और वर्कलोड जहां नेशनल क्रिकेट अकादमी के अनुसार होगा. वहीं मैंने जडेजा को वाट्सएप पर मैसेज भेजा और कहा कि आपकी घरेलू टीम में वापसी से हम सभी काफी उत्साहित हैं. इसका जवाब देते हुए जडेजा ने कहा था कि वह भी घरेलू टीम से जुड़ने और खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं." इसके लिए जडेजा ने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. जिसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर जडेजा ने शेयर भी किया था.

 

टेस्ट टीम इंडिया में शामिल है जडेजा का नाम 
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. इसमें जडेजा का नाम भी शामिल है. हालांकि एक शर्त रखी गई थी कि अगर जडेजा मैच फिटनेस साबित करते हैं तभी इस सीरीज का हिस्सा बन सकेंगे. जिसके लिए जडेजा ने 24 जनवरी से चेन्नई के खिलाफ सौराष्ट्र के मैच में खेलने का फैसला किया है. ये मैच चेन्नई में ही खेला जाएगा.

 

जडेजा कब हुए थे चोटिल 
जडेजा के चोट की बात करें तो पिछले साल सितंबर माह के दौरान उनके घुटने में चोट आ गई थी. जिसके चलते वह एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. इस तरह पिछला मैच हांगकांग के खिलाफ खेलने के बाद जडेजा पहली बार मैदान में क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. जडेजा की चोट को पूरी तरह से ठीक होने में करीब पांच माह का समय लगा है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share