फिर टूटे हाथ से बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हनुमा विहारी, तलवार की तरह भांजा बल्ला, एक हाथ से जड़ा चौका, VIDEO

टीम इंडिया के क्रिकेटर हनुमा विहारी फिलहाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. हनुमा विहारी का कभी हार न मानने वाला एटीट्यूड सुर्खियों में है. बायां हाथ टूटने के बावजूद विहारी हार नहीं मान रहे और हर बार मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. आंध्रा की दूसरी पारी के दौरान विहारी 11वें खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी के लिए आए. उस दौरान टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 76 रन था. फिर हनुमा क्रीज पर आए और ये बल्लेबाज दाएं हाथ से बाएं हाथ का बल्लेबाज बन गया जिससे उनका बायां हाथ सलामत रहे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया के क्रिकेटर हनुमा विहारी फिलहाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. हनुमा विहारी का कभी हार न मानने वाला एटीट्यूड सुर्खियों में है. बायां हाथ टूटने के बावजूद विहारी हार नहीं मान रहे और हर बार मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. आंध्रा की दूसरी पारी के दौरान विहारी 11वें खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी के लिए आए. उस दौरान टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 76 रन था. फिर हनुमा क्रीज पर आए और ये बल्लेबाज दाएं हाथ से बाएं हाथ का बल्लेबाज बन गया जिससे उनका बायां हाथ सलामत रहे.

 

एक हाथ से जड़ा चौका
विहारी ने टूटे हाथ से बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद पर 15 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल थे. हालांकि आंध्र प्रदेश की टीम सिर्फ 93 रन पर ऑलआउट हो गई.  लेकिन विहारी की हिम्मत देख मध्यप्रदेश की टीम भी हैरान रह गई और सभी ने खड़े होकर हनुमा के लिए तालियां बजाई. इस बीच विहारी ने तलवार की तरह अपना बल्ला चलाया जो सीधे चौके के लिए चला गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

बता दें कि विहारी ने ट्विटर पर इसका वीडियो पोस्ट किया और कहा कि, टीम के लिए करो, खिलाड़ियों के लिए करो. कभी हार मत मानो. शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया.

 

 

बाउंसर पर टूटा हाथ
बता दें कि विहारी को पहली पारी के दौरान आवेश खास की बाउंसर पर ये चोट लगी थी. लेकिन इसके बावजूद विहारी 57 गेंद पर 27 रन बनाने में कामयाब रहे थे. ललिथ मोहन के साथ उन्होंने बेहतरीन साझेदारी की जिसका नतीजा ये रहा कि, आंध्रा की टीम ने पहली पारी में 379 रन बनाए. करण शिंडे और रिकी भुई ने शतक जड़ा. इसके जवाब में मध्यप्रदेश की पूरी टीम 228 रन पर ढेर हो गई.

 

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब विहारी ने बीच मैच में अपनी हिम्मत दिखाई है. इससे पहले वो साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हैमस्ट्रिंग में लगी चोट के बावजूद क्रीज पर जमे रहे थे.

यह भी पढ़ें:

3 सालों से IPL में जिसकी हो रही है बेकद्री, उसी ने 6 छक्के जड़कर मचाई तबाही, दिल्ली की कैपिटल्स को चटाई धूल

IPL के 6.75 करोड़ वाले बल्लेबाज ने काटा बवाल, 63 रनों की तूफानी पारी से मुंबई की टीम को खदेड़ा

भारत के नाम है टी20 वर्ल्‍ड कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर, जानिए हरमनप्रीत ने कितनी गेंदों पर जड़ा था शतक

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share