Ajinkya Rahane : रणजी ट्रॉफी 2025–26 के जारी सीजन में मुंबई के लिए अजिंक्य रहाणे अब बाकी मैचों से खुद को अलग कर चुके हैं. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने जानकारी दी कि अजिंक्य रहाणे ने खुद को बाकी सीजन के लिए उपलब्ध नहीं बताया है. इसके चलते मुंबई के लिए 22 से 25 जनवरी तक हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में वह खेल नहीं पाएंगे.
ADVERTISEMENT
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्र ने क्या कहा ?
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि हम लीग गेम के दूसरे स्टेज के लिए मुंबई टीम चुनेंगे, रहाणे हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि उन्होंने MCA को बता दिया है कि वह बाकी दो रेड-बॉल गेम्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.”
अपने ग्रुप में टॉप पर है मुंबई
मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी में पांच मैचों में तीन जीत के साथ 24 अंक लेकर टॉप पर चल रही है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं. अब मुंबई की टीम के सिर्फ दो लीग स्टेज के मुकाबले बाकी हैं, और इसके लिए पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे हिस्सा नहीं होंगे. रहाणे ने इस सीजन की शुरुआत से पहले ही मुंबई की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद शार्दूल ठाकुर टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.
रहाणे कबसे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं ?
साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद वेस्ट इंडीज़ दौरे पर खेलने के बाद रहाणे टेस्ट टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी खेला, लेकिन उनकी टेस्ट टीम इंडिया में वापसी संभव नहीं हो सकी. अब अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2026 सीजन में केकेआर की टीम से खेलते नजर आएंगे.
अजिंक्य रहाणे का करियर
अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट मैचों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं, 90 वनडे मैचों में 2962 रन और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 375 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-
बाबर आजम को स्टीव स्मिथ ने सिंगल लेकर क्यों नहीं दी स्ट्राइक? अब खोला बड़ा राज
ADVERTISEMENT










