रणजी ट्रॉफी में मोहम्मद शमी का जलवा, सिर्फ 44 रन देकर झटके इतने विकेट, नाम किया बड़ा कीर्तिमान

मोहम्मद शमी ने रणजी में 3 विकेट लेकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 350 विकेट पूरे कर लिए हैं. शमी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान गेंदबाजी करते मोहम्मद शमी

Story Highlights:

मोहम्मद शमी ने रणजी में कमाल किया है

शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल रणजी खेल रहे हैं. वो गुजरात के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान पर कोलकाता के लिए मैच में हिस्सा ले रहे हैं. शमी वर्तमान में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन रणजी में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया है. बंगाल के पेसर ने गुजरात के खिलाफ 18.3 ओवरों में 44 रन देकर 3 विकेट लिए और पूरी टीम को 167 रन पर ढेर कर दिया. तीसरा विकेट लेते ही शमी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 350 विकेट पूरे कर लिए. 

अय्यर की चोट पर BCCI ने दी अपडेट, सिडनी में ही रहेंगे टीम इंडिया के डॉक्‍टर

शमी का तगड़ा स्पेल

बंगाल की पहली पारी 279 रन पर ढेर हो गई. गुजरात ने बेहद खराब शुरुआत की. शमी ने सबसे पहले ओपनर अभिषेक देसाई को डक पर आउट किया. इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ देसाई को 19 रन पर चलता किया. पेसर ने फिर आखिरी शिकार प्रियजीत सिंह जडेजा को 0 पर पवेलियन भेजा. बंगाल की ओर से एक और गेंदबाज का जादू चला और वो शाहबाज अहमद रहे. इस खिलाड़ी ने 6 विकेट लेकर गुजरात को 167 रन पर डेर कर दिया. 

फर्स्ट क्लास में 350 विकेट पूरे

मोहम्मद शमी अपना 92वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे हैं. ऐसे में 27 की औसत के साथ उन्होंने 350 विकेट पूरे कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 बार 4 विकेट, 12 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. उनका बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा 79 रन देकर 7 विकेट हैं. शमी ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी ओपनर मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ 7 विकेट लिए थे.

टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं 200 से ज्यादा विकेट

मोहम्मद शमी ने साल 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. 10 साल के करियर में उन्होंने भारत को कई अहम जीत दिलाई है. अब तक शमी ने 64 टेस्ट में 229 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल और 12 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share