SRH के हाथ लगा 75 लाख में जैकपॉट, यूपी के घातक तेज गेंदबाज ने 7 विकेट लेकर मचाया कोहराम

रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने विदर्भ के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए सात विकेट झटके. मावी के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ की टीम पहली पारी में 237 रन पर सिमट गई और कोई बढ़त हासिल नहीं कर सकी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

shivam mavi

शिवम मावी

Story Highlights:

रणजी ट्रॉफी में यूपी बनाम विदर्भ मुकाबला

शिवम मावी ने झटके 7 विकेट

आईपीएल 2026 सीजन के लिए नीलामी काफी पहले ही समाप्त हो चुकी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी ने अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. मावी ने सात विकेट झटकते हुए विदर्भ की टीम को 237 रन पर समेट दिया. वहीं आईपीएल 2026 सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने इस तेज गेंदबाज को 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. अगर मावी इसी तरह अपनी घातक फॉर्म जारी रखते हैं, तो आईपीएल 2026 में वह शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए जैकपॉट साबित हो सकते हैं.

मावी ने शुरुआत में झटके चार विकेट  


रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में उत्तर प्रदेश और विदर्भ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. पहली पारी में उत्तर प्रदेश की टीम 237 रन पर सिमट गई थी. इसके बाद जब विदर्भ की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, तो शिवम मावी ने शुरुआत से ही कहर बरपाना शुरू कर दिया. मावी ने शुरुआती चार विकेट झटके और एक समय विदर्भ का स्कोर 64 रन पर चार विकेट हो गया था. अन्य गेंदबाजों के सहयोग से टीम ने 95 रन तक छह विकेट गंवा दिए. इसके बाद दानिश मालेवार और नचिकेत भुते ने पारी संभालने की कोशिश की.

सैमसन की खराब फॉर्म पर बचपन के कोच का बयान, जानें इशान किशन को लेकर क्या कहा

मावी के कहर से विदर्भ नहीं ले सकी बढ़त  


मालेवार ने 117 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 80 रन की पारी खेली, जबकि नचिकेत भुते ने 63 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने विदर्भ की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. शिवम मावी ने दोबारा कहर बरपाते हुए मैच में कुल सात विकेट झटके. इस तरह विदर्भ की टीम पहली पारी में उत्तर प्रदेश के स्कोर की बराबरी करते हुए 237 रन पर ही सिमट गई और कोई बढ़त हासिल नहीं कर सकी.

75 रन से आगे यूपी 


शिवम मावी ने 18 ओवर में 59 रन देकर सात विकेट चटकाए. इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए थे और 75 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. अब उत्तर प्रदेश की टीम विदर्भ को बड़ा लक्ष्य देकर दबाव बनाने की कोशिश करेगी.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share