Sher E Punjab T20 Cup : लुधियाना के युवराज और मुंबई इंडियंस के स्टार ने उड़ाए 4 छक्के, 80 रनों की पारी से टीम को जिताया मैच

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले स्टार बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने पंजाब टी20 लीग में भी धमाल मचा रखा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

लुधियाना के युवराज सिंह कहे जाने वाले मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचा डाला है. नेहाल ने बल्ले से गेंदबाजों को बेहाल करते हुए पंजाब में खेली जाने वाली शेर-ए पंजाब टी20 लीग में 37 गेंदों पर 80 रनों की दमदार पारी खेल डाली. जिससे उनकी टीम ट्राइडेंट स्टालियंस ने 17.1 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 175 रनों के टारगेट को चेज करके जेकेसुपर स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से हरा डाला.

 

सनवीर सिंह ने ठोके 83 रन 


मोहाली के मैदान में जेकेसुपर स्ट्राइकर्स की शुरुआत सही नहीं रही और उनके 44 रन के स्कोर तक दो बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद सनवीर सिंह ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए दमदार पारी खेल डाली. सनवीर ने 49 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों से 83 रन बनाए. जिससे जेकेसुपर स्ट्राइकर्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 174 रन बनाए. ट्राइडेंट स्टालियंस के लिए सबसे अधिक दो विकेट आर्यमान सिंह ने लिए.

 

नेहाल ने 80 रनों की पारी से किया बेहाल 


175 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ट्राइडेंट स्टालियंस के भी 30 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. मगर नंबर तीन पर आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचा चुके नेहाल वढेरा ने अकेले मैच पलटकर रख डाला. नेहाल ने जेकेसुपर स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों को बेहाल करते हुए 37 गेंदों में ही 9 चौके और चार छक्के से 80 रन बना डाले. जिससे उनकी टीम ट्राइडेंट स्टालियंस ने एकतरफा अंदाज में 17.1 ओवरों में ही 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर डाली. नेहाल के अलावा ट्राइडेंट स्टालियंस के लिए सबसे अधिक 26 रन 15 गेंदों पर दो छक्के से सलिल अरोड़ा ने बनाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI, Ravindra Jadeja : 'DRS' के झोल में फंसे रवींद्र जडेजा, ब्रॉडकास्टिंग टीम की बड़ी गलती से हो गए OUT, जानें पूरा मामला

IND vs WI, Virat Kohli : शतक के बाद विराट कोहली को वेस्टइंडीज खिलाड़ी की मां ने लगाया गले, आंखों से आ गए आंसू, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share