लुधियाना के युवराज सिंह कहे जाने वाले मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचा डाला है. नेहाल ने बल्ले से गेंदबाजों को बेहाल करते हुए पंजाब में खेली जाने वाली शेर-ए पंजाब टी20 लीग में 37 गेंदों पर 80 रनों की दमदार पारी खेल डाली. जिससे उनकी टीम ट्राइडेंट स्टालियंस ने 17.1 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 175 रनों के टारगेट को चेज करके जेकेसुपर स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से हरा डाला.
ADVERTISEMENT
सनवीर सिंह ने ठोके 83 रन
मोहाली के मैदान में जेकेसुपर स्ट्राइकर्स की शुरुआत सही नहीं रही और उनके 44 रन के स्कोर तक दो बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद सनवीर सिंह ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए दमदार पारी खेल डाली. सनवीर ने 49 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों से 83 रन बनाए. जिससे जेकेसुपर स्ट्राइकर्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 174 रन बनाए. ट्राइडेंट स्टालियंस के लिए सबसे अधिक दो विकेट आर्यमान सिंह ने लिए.
नेहाल ने 80 रनों की पारी से किया बेहाल
175 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ट्राइडेंट स्टालियंस के भी 30 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. मगर नंबर तीन पर आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचा चुके नेहाल वढेरा ने अकेले मैच पलटकर रख डाला. नेहाल ने जेकेसुपर स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों को बेहाल करते हुए 37 गेंदों में ही 9 चौके और चार छक्के से 80 रन बना डाले. जिससे उनकी टीम ट्राइडेंट स्टालियंस ने एकतरफा अंदाज में 17.1 ओवरों में ही 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर डाली. नेहाल के अलावा ट्राइडेंट स्टालियंस के लिए सबसे अधिक 26 रन 15 गेंदों पर दो छक्के से सलिल अरोड़ा ने बनाए.
ये भी पढ़ें :-