Sher E Punjab T20 Cup: KKR के बल्लेबाज ने ठोके 74 रन, मगर टीम को नहीं दिला सके जीत, आखिरी 6 गेंद में 8 रन के रोमांच पर हारी रॉयल फैंटम

शेर-ए पंजाब (Sher E Punjab) लीग में मंदीप सिंह ने 74 रनों की दमदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पंजाब में खेली जाने वाली शेर-ए पंजाब (Sher E Punjab) लीग में कई युवा खिलाड़ी अपने खेल से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. इसी बीच आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रहने वाली मंदीप सिंह ने बल्ले से दमदार पारी खेली. लेकिन वह अपनी टीम को रोमांचक मैच में जीत नहीं दिला सके. जेके सुपर स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए 166 रन बनाए थे. इसके जवाब में मंदीप सिंह ने 45 गेंदों में 74 रन की पारी खेली. लेकिन उनकी टीम रॉयल फैंटम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी और उसे एक रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

सनवीर सिंह ने खेली तूफानी पारी 


मोहाली के मैदान पर रॉयल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में जेकेसुपर स्ट्राइकर्स के सलामी बलेल्बाज विश्वप्रताप सिंह जल्दी ही 8 रन बनाकर पवेलियन चले गए. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले सनवीर सिंह और अन्य सलामी बल्लेबाज जसकरन सिंह ने गेंद के धागे खोल डाले. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई. तभी सनवीर 28 गेंदों में तेज तर्रार 6 चौके और चार छक्के से 62 रनों की पारी खेलकर रन आउट हो गए. इसके बाद नंबर चार पर अनमोल मल्होत्रा आए. जसकरन ने अंत तक 42 गेंदों में 8 चौके से 60 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि अनमोल भी 26 गेंदों में एक चौके से 34 रन बनाकार नॉट आउट रहे. जिससे सुपर स्ट्राइकर्स की टीम ने 20 ओवर में पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 166 रन बनाए.

 

मंदीप ने ठोके 74 रन 


167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल फैंटम टीम की शुरुआत सही नहीं रही और 38 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले मंदीप सिंह ने बल्ला घुमाना शुरू कर डाला. मंदीप ने 45 गेंदों में 9 चौके से 74 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे टीम स्कोर के करीब जा सकी. रॉयल की टीम ने 19 ओवरों में 7 विकेट पर 159 रन बना लिए थे और अब अंतिम 6 गेंदों पर जीत के लिए 8 रन की दरकार थी.

 

6 गेंद 8 रन का रोमांच 


सुपर स्ट्राइकर्स के लिए अंतिम ओवर प्रदीप सिंह लेकर आए और उनकी पहली गेंद पर सिंगल गया. इसके बाद दूसरी गेंद पर प्रदीप ने हरजस सिंह को आउट कर दिया. जबकि तीसरी गेंद डॉट फेंकी. चौथी गेंद पर फिर से सिंगल गया और फिर नोबॉल पर सिंगल गया. 5वीं गेंद पर दो रन आए. इस तरह अंतिम गेंद पर रॉयल को जीत के लिए दो जबकि बराबरी के लिए एक रन की दरकार थी. मगर कुलजीत सिंह रन आउट हो गए और रॉयल की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी. सुपर स्ट्राइकर्स की तरफ से सबसे अधिक चार ओवर के स्पेल में 36 रन देकर 4 विकेट इमानजोत सिंह चहल ने चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli : 500वां मैच खेलते ही इस मामले में दुनिया जीत लेंगे विराट कोहली, पोंटिंग, सचिन और द्रविड़ सब छूट जाएंगे पीछे

Asia Cup 2023 Schedule : पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानें कब और कहां होंगे मैच
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share