आईपीएल 2023 के पूरे सीजन मुंबई इंडियंस की बेंच पर बैठे रहने वाले युवा खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने अब धमाल मचा डाला है. रमनदीप ने शेर ए पंजाब टी20 लीग के एक मैच के दौरान एक ओवर की 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़ डाले. जिससे उनकी टीम को भले ही रोमांचक मैच में तीन रन से हार मिली. लेकिन रमनदीप सिंह ने सभी का दिल जीत लिया. उनके 5 छक्कों का वीडियो सूर्यकुमार यादव ने अपनी इन्सटाग्राम पर स्टोरी पर भी लगाया और तीन शब्द लिखे. जबकि मुंबई इंडियंस ने भी ट्विटर के जरिए उन्हें बधाई दी है. रमन ने मुंबई के लिए आईपीएल 2022 सीजन में 5 मैच खेले थे लेकिन 2023 सीजन में वह एक भी मैच नहीं खेल सके.
ADVERTISEMENT
दरअसल, पंजाब में जारी शेर ए पंजाब टी20 लीग के 14वें मैच में कुवर पाठक ने बीएलवी ब्लास्टर्स से खेलते हुए 37 गेंदों में छह चौक और दो चौके से 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिससे बीएलवी ब्लास्टर्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 194 रन बनाए. एग्री किंग्स नाइट्स के लिए चार ओवर के स्पेल में 32 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट सोहराब धालीवाल ने लिए.
रमनदीप ने मचाया धमाल
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एग्री किंग्स नाइट्स की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 5 बल्लेबाज 71 रन के स्कोर तक पवेलियन जा चुके थे. इसी बीच नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले रमनदीप सिंह ने हालांकि धमाल कर डाला. रमन ने 28 गेंदों में एक चौके और छह छक्के से 63 रनों को धुंआधार पारी खेली. जिसमें रमन ने एक ओवर के दौरान शुरुआती 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े लेकिन अंतिम गेंद पर सिंगल ही ले सके. जिससे 6 छक्कों का रिकॉर्ड बनते रह गया. हालांकि रमन ने अपनी इस पारी से सभी का दिल जीत लिया. रमन के आउट होने के बाद उनकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन ही बना सकी और उसे तीन रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा.
रमन के कायल हुए सूर्यकुमार यादव
रमन की बात करें तो चंडीगढ़ से आने वाले इस बल्लेबाज ने अभी तक शेर-ए पंजाब लीग के 5 मैचों में 61 की औसत से 244 रन ठोक डाले हैं. जिसमें 18 चौके और 15 छक्के उनके नाम हैं. रमनदीप के 5 छक्के देखकर सूर्यकुमार ने इन्स्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि व्हॉट ए प्लेयर.
ये भी पढ़ें :-