शेन वॉटसन का केएल राहुल पर बड़ा बयान, कहा- इस मंत्र को अपनाया तो गेंदबाज हो जाएंगे परेशान

भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच रविवार को गुवाहाटी में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच रविवार को गुवाहाटी में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. तीन टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. रोहित की कंपनी ने पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था. केएल राहुल ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और अर्धशतक जमाया था. लेकिन उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठने लगे थे.  राहुल ने इस मैच में 56 गेंद पर 51 रन बनाए थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ओपनर शेन वॉटसन ने बड़ा बयान दिया है.

 

राहुल को बदलना होगा रवैया
शेन वॉटसन का मानना है कि केएल राहुल जब इस रवैये के साथ बल्लेबाजी करते हैं तो उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं होता.  वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं.  ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर चाहता है कि इस महीने के आखिर में होने वाले टी20 विश्वकप में भारत का यह सलामी बल्लेबाज इसी तरह से बल्लेबाजी करे. एशिया कप और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान सीरीज के दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट आलोचकों के निशाने पर रहा.  वॉटसन ने कहा कि राहुल को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप के दौरान पहली गेंद से ही आक्रामक रवैया अपनाना चाहिए.

 

वॉटसन ने कहा,‘‘ केएल राहुल मेरा पसंदीदा बल्लेबाज हैं और वह ऐसे बल्लेबाज हैं जिसको खेलते हुए देखना मुझे पसंद है. मेरे हिसाब से केएल राहुल तब अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करते हैं जब वह आक्रामक होकर खेलते हैं. वह खेल को आगे बढ़ाते हैं और उस पर नियंत्रण करने की कोशिश नहीं करते हैं.’’ उन्होंने कहा,‘‘ मुझे उन्हें तब बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है जब वह ऐसा महसूस करते हैं कि उनके पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है. तब वह बहुत अधिक जोखिम लिए बिना भी 180 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं. अगर वह ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कर सकते हैं तो काफी गेंदबाज परेशानी में पड़ जाएंगे.’’

 

बुमराह की जगह आ सकते हैं सिराज
जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण टी20 विश्व कप में भाग लेने पर सवालिया निशान लगा हुआ है. ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजी कमजोर नजर आती है. वॉटसन का भी ऐसा ही मानना है और वह चाहते हैं कि अगर बुमराह विश्वकप के लिए फिट नहीं होते तो उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में रखा जाना चाहिए. वॉटसन ने कहा,‘‘भारत के पास निश्चित तौर पर ऐसे बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन सबसे बड़ा सवालिया निशान उनकी तेज गेंदबाजी को लेकर है.’’

 

उन्होंने कहा,‘‘ स्पिनर अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल दुनिया में किसी भी तरह की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन बुमराह के बिना तेज गेंदबाज क्या आखिरी ओवरों में दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. विरोधी टीम भारत की इस कमजोरी का फायदा उठाने का प्रयास करेंगी.’’ वॉटसन ने कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति में भारत को ऐसा तेज गेंदबाज चाहिए जो 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके. उन्होंने कहा,‘‘ यह वास्तव में चिंता का विषय है (भारत के पास तेज रफ्तार का गेंदबाज नहीं होना) और इसलिए यदि बुमराह टीम में नहीं होते हैं तो फिर सिराज अच्छा विकल्प होंगे.’’

 

वॉटसन ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जमकर प्रशंसा की और कहा कि वह भारत की तरफ से खेलने वाले प्रत्येक मैच में अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं. हार्दिक ने चोट से उबरने के बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. वॉटसन ने कहा,‘‘ मुझे ऐसा ऑलराउंडर देखना पसंद है जो अच्छी गति से गेंदबाजी करें और हार्दिक की तरह गेंद को हिट भी करे. उसने जिस तरह से अपनी फिटनेस पर काम किया और अभी वह जैसी गेंदबाजी कर रहा है वह विशेष है.’’ उन्होंने कहा,‘‘ वह मैच विजेता खिलाड़ी हैं. जब भी वह गेंदबाजी करते हैं तो वह बहुत प्रभाव छोड़ सकते हैं. उनकी बल्लेबाजी में लगातार सुधार हो रहा है. सभी जानते हैं कि बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करने की लिए उसके पास तकनीक है और वह 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी भी कर सकता है.’’
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share