विराट कोहली और रवि शास्त्री कमाल का खेल दिखा रहे हैं और वनडे क्रिकेट में फिर धमाका कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले दोनों को लेकर कहा जा रहा था कि दोनों का साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल है. लेकिन दोनों ने तूफानी बैटिंग कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड रवि शास्त्री भी उनके सपोर्ट में उतरे हैं.
ADVERTISEMENT
टी20 टीम से ड्रॉप हुए रिंकू तो इस टूर्नामेंट में 240 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन
शास्त्री ने किया सपोर्ट
शास्त्री ने कहा कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ जो बुरा बर्ताव हो रहा है, वो बिल्कुल गलत है. ये दोनों अभी भी वनडे क्रिकेट के दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और 2027 का वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं. बता दें कि दोनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, पिछले साल टी20 से भी रिटायर हो गए, इसलिए सबको लगा था कि शायद वनडे भी अब ज्यादा दिन नहीं खेलेंगे. कुछ खबरें तो ये तक आईं कि टीम मैनेजमेंट 2027 वर्ल्ड कप में इन दोनों को नहीं देखना चाहता. जबकि अभी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी भी इन्हीं दोनों ने जीत दिलाई थी.
अगरकर और गंभीर पर उठे सवाल
पिछले कुछ दिनों से बीसीसीआई, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर पर सब सवाल उठ रहे हैं कि रोहित-विराट के साथ ऐसा व्यवहार क्यों हो रहा है. रवि शास्त्री ने अब खुलकर बात की और कहा कि जो लोग इन दो दिग्गजों को परेशान कर रहे हैं, उन्हें अपनी कुर्सी की चिंता करनी चाहिए. व्हाइट बॉल क्रिकेट में ये दोनों अभी भी बादशाह हैं. शास्त्री ने प्रभात खबर को दिए इंटरव्यू के टीजर में कहा कि, “ये दोनों तो दादा हैं यार... व्हाइट बॉल के राक्षस हैं. ऐसे खिलाड़ियों के साथ मस्ती मत करो. अगर इनका दिमाग एक बार फिर हो गया ना और सही बटन दबा दिया ना, तो सब आस-पास वाले भागते फिरेंगे.”
शास्त्री ने किसपर साधा निशाना?
रवि शास्त्री से जब पूछा गया कि आखिर ये मस्ती कौन कर रहा है तो इसपर शास्त्री बोले, “जो करने वाले हैं, वो कर रहे हैं. बस अगर इन दोनों ने एक बार पूरा स्विच ऑन कर दिया और सही बटन दबाया, तो जितने लोग इनके साथ खेल कर रहे हैं, सब एकदम गायब हो जाएंगे.”
बता दें कि, कई लोग इससे पहले यह कह रहे थे कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में हुई वनडे सीरीज रोहित-विराट की आखिरी वनडे सीरीज होगी. लेकिन दोनों ने बल्ले से मुंह बंद कर दिया. उसके बाद से अब तक पांच वनडे खेले गए हैं. विराट ने दो शतक और एक अर्धशतक ठोका है, रोहित ने एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं.
मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंद से बरपाया कहर
ADVERTISEMENT










