AB de Villiers : आईपीएल 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने जब लगातार छह जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई तो अपनी टीम को सपोर्ट करने एबी डिविलियर्स भी भारत आए. लेकिन उनके आने के बाद आरसीबी की टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में हार मिली और डिविलियर्स का दिल टूट गया. जिससे वह मैच के बाद सिर झुकाए नजर आए. लेकिन इन सबके बीच एबी डिविलियर्स से जब राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
एबी डिविलियर्स ने क्या कहा ?
रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर और एंडी फ्लावर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने जहां टीम इंडिया का हेड कोच बनने से मना कर दिया. इस कड़ी में एबी डिविलियर्स ने न्यूज-18 से बातचीत में भारत का हेड कोच बनने को लेकर कहा,
मेरे पास इसके बारे में कोई आईडिया नहीं है, मुझे लगता है कि मैं कोचिंग को एंजॉय कर सकता हूं. लेकिन मेरे ख्याल से कुछ ऐसे एलिमेंट हैं, जिन्हें मुझे अभी सीखना होगा. हालंकि आने वाले समय के साथ कुछ भी हो सकता है.
वहीं एबी डिविलियर्स से पहले हाल ही में रिकी पोंटिंग ने बड़ा खुलासा करते हुए आईसीसी से बातचीत में बताया कि बीसीसीआई ने उनसे सम्पर्क किया था और बातचीत भी हुई थी. लेकिन मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं और परिवार के साथ भी समय व्यतीत करना चाहता हूं. पोंटिंग ने माना कि ये जॉब उनकी लाइफस्टाइल को सूट नहीं करती है.
कौन लेगा राहुल द्रविड़ की जगह ?
पोंटिंग के मना करने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर भी टीम इंडिया का हेड कोच बनने से मना कर चुके हैं. जबकि गौतम गंभीर और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कप्तान महेला जयवर्धने का नाम भी रेस में सबसे आगे चल रहा है. अब देखना होगा कि 29 जून को समाप्त होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कौन सा दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया का हेड कोच बनता है. राहुल द्रविड़ ने साल 2021 में ये पद संभाला था और उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के साथ समाप्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
T20 World Cup 2024 से पहले अमेरिका का धमाका, बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज जीतकर रचा इतिहास
ADVERTISEMENT