नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का रास्ता साफ हो गया है. इसके तहत वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के अलावा एक टी20 मैच भी खेला जाएगा. ये टी20 मुकाबला फेयरवेल मैच के तौर पर जमैका में आयोजित होने की उम्मीद है. अपने टी20 करियर में कुल 1045 छक्के लगा चुके क्रिस ल पहले ही कह चुके हैं कि वो किसी बड़े टूर्नामेंट में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल चुके हैं और अब वो जमैका में अपने घरेलू मैदान पर प्रशंसकों के बीच विदा लेना चाहते हैं. गेल ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के बाद कहा था, मुझे जमैका में अपे घरेलू दर्शकों के सामने एक मैच दीजिए, जिसके बाद मैं कह सकूं, आप सभी का शुक्रिया. मतलब जिस दिन आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच ये मैच आयोजित होगा उसी दिन गेल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लग जाएगा. दौरे की तारीखों का ऐलान जल्द ही किए जाने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT
वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे गेल
ऐसे में विंडीज क्रिकेट बोर्ड शायद उनकी ये इच्छा पूरी करने के लिए कमर कस चुका है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि गेल आयरलैंड के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, जो 2023 वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन का हिस्सा है. हालांकि इस मामले में अभी कुछ भी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन पूरी उम्मीद है कि जमैका के सबाइना पार्क में इकलौते टी20 मैच का आयोजन कर गेल को पूरे सम्मान के साथ संन्यास लेने का मौका दिया जाएगा.
31 दिसंबर को विंडीज पहुंचेगी आयरलैंड की टीम
क्रिकेट वेस्टइंडीज की अगली बैठक में इसे लेकर कोई फैसला ले लिया जाएगा. बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव जॉनी ग्रेव ने कहा, इस बारे में सभी एकमत है कि क्रिस गेल को उनके घरेलू मैदान पर विदाई के तौर पर एक मैच खेलने का मौका मिलना ही चाहिए. खासकर ऐसे खिलाड़ी के लिए जिसका असाधारण करियर रहा और जिसने वेस्टइंडीज के लिए कई ट्रॉफी जीतीं. आयरलैंड की टीम 31 दिसंबर को वेस्टइंडीज पहुंंचेगी.टीम ने पिछली बार साल 2020 में विंडीज का दौरा किया था, जिसमें टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी जबकि वनडे सीरीज में विंडीज ने 3-0 से बाजी मारी.
ADVERTISEMENT