रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ने के बाद टीम इंडिया से बाहर रहने वाले अजिंक्य रहाणे का छलका दर्द, कहा - मैं अब भी टेस्ट क्रिकेट...

रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मैच में शतक जड़ने के बाद टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चलने वाले अजिंक्य रहाणे का दर्द आया बाहर और उन्होंने बड़ा बयान दिया.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane during a training session.

Highlights:

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अजिंक्य रहाणे का शतक

अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट टीम इंडिया में वापसी की जताई मंशा

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं रहाणे

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के जारी सीजन में मुंबई की टीम ने क्वार्टरफाइनल में हरियाणा की टीम को बुरी तरह हराया. इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जमाया और 108 रन की पारी खेली. जिससे मुंबई ने हरियाणा को 
152 रनों से मात दी. अब मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में करीब 762 दिन बाद शतक जमाने वाले अजिंक्य रहाणे ने फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने की मंशा जाहिर कर दी है. रहाणे का मानना है कि उनके अंदर भी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख जिंदा है. 

अजिंक्य रहाणे ने क्या कहा ?

हरियाणा के सामने जीत के बाद मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, 

मैनें मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में बढ़िया बल्लेबाजी की और अच्छी बल्लेबाजी करता जा रहा हूं तो काफी ख़ुशी है. 

आईपीएल में केकेआर से खेलेंगे रहाणे 


आईपीएल 2025 सीजन में केकेआर से खेलने वाले रहाणे ने पिछली 10 पारियों में तीन बार 90 प्लस स्कोर किया. जबकि अब शतक जड़कर टीम को सेमीफाइनल पहुंचाया है. रहाणे ने इस सीजन घरेलू क्रिकेट में बल्ले से काफी कमाल किया है. उन्होंने आगे कहा, 

घरेलू क्रिकेट में सब कुछ दिया और यही कारण है कि मेरे अंदर अभी भी जुनून है. खेल के लिए मेरा प्यार अभी भी ठीक करियर के शुरुआती दिनों जैसा ही है. मैं टेस्ट क्रिकेट का सम्मान करता हूं और नहीं जानता कि भविष्य में क्या होगा. मेरे अंदर अभी भी क्रिकेट बाकी है और मैं इसे पूरे दिल से खेल रहा हूं. 


टेस्ट टीम इंडिया की बात करें तो अब अगली सीरीज जून माह में होगी. जब टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस टेस्ट सीरीज को लेकर 36 साल के हो चुके रहाणे से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 

ये सीरीज जून में होगी और अभी काफी समय बाकी है. फिलहाल रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है. हम अब घर जाएंगे रेस्ट करेंगे और उसके बाद अगले मुकाबले पर फोकस करेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम से हुए बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस, जानें 15 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share