Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में दुनिया भर की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. एमएस धोनी (MS Dhoni), सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या समेत खेल जगत के भी स्टार्स इस प्रोग्राम के शामिल होने के लिए जामनगर पहुंचे थे. जहां प्लेयर्स ने खूब धूम मचाई. इस आयोजन में वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) भी शामिल हुए. उन्होंने इस कार्यक्रम की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जहां वो बड़ी भूल कर बैठे. जिस वजह से बवाल तक मच गया. हालांकि उन्होंने तुरंत ही अपनी गलती सुधार ली, मगर तब तक उनकी भूल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.
ADVERTISEMENT
पूरन ने इंडियन आउटफिट में अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसमें वो शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस फोटो में साथ जो कैप्शन दिया, उसकी स्पैलिंग में वो गलती कर बैठे, जिससे पूरा मतलब ही बदल गया और वो ट्रोल हो गए. वो इंडियन आउटफिट के साथ भारतीय संस्कृति की तारीफ करना चाहते थे, मगर जल्दबाजी में उनसे गलती हो गई.
स्पैलिंग में पूरन से गलती
पूरन ने कैप्शन में लिखा- Embracing the Indian culture. यानी भारतीय संस्कृति को गले लगाना, मगर इससे पहले उन्होंने Embracing की जगह Embarrassing लिख दिया था. उन्होंने लिखा था Embarrassing the Indian culture यानी भारतीय संस्कृति को शर्मसार करना. उनकी भूल को फैंस ने तुरंत पकड़ लिया, जिसके बाद वो बुरी तरह ट्रोल होने लगे.
निकोलस पूरन ने अपनी गलती को तुरंत सुधारते हुए स्पैलिंग को एडिट किया, मगर इसके बाद कुछ फैंस उनका मजाक उड़ाने लगे. बीते दिनों ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन को आईपीएल 2024 के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया. कप्तान केएल राहुल ने उन्हें उपकप्तान की जर्सी दी थी.
ये भी पढ़ें:
IPL 2024: एमएस धोनी की CSK को झटका, स्टार बल्लेबाज सर्जरी के चलते करीब 8 हफ्ते के लिए हुआ बाहर