वेस्टइंडीज दौरे पर अश्विन को देना ही भूल गए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवॉर्ड, जिससे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गया ये भारतीय धुरंधर, अजीबो-गरीब मामला आया सामने

भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर अश्विन को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवॉर्ड दिया ही नहीं गया. जिसके चलते वह सबसे अधिक 12 बार इस खिताब को पाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक कदम ही पीछे रह गए हैं.

Profile

SportsTak

टीम इंडिया के एक मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ अश्विन

रविचंद्रन अश्विन के साथ जसप्रीत बुमराह

Highlights:

Ashwin World Record : अश्विन को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवॉर्ड देना भूल गया वेस्टइंडीज

Ashwin World Record : वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से कानपुर में चूक गए अश्विन

Ashwin  World Record : टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ़ स्पिनर आर. अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में गेंदबाजी में जहां 11 विकेट झटके. वहीं बल्ले से एक शतक सहित कुल 114 रन बनाए. जिसके चलते अश्विन को कानपुर टेस्ट मैच के बाद प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 11 बार इस खिताब को पाने के मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. लेकिन अब एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है कि भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर अश्विन को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवॉर्ड दिया ही नहीं गया. जिसके चलते वह सबसे अधिक 12 बार इस खिताब को पाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक कदम ही पीछे रह गए हैं. 

वेस्टइंडीज में अश्विन ने झटके 15 विकेट 


वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम किया था. अश्विन ने इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 71 रन देकर सात विकेट का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में बेस्ट स्पेल भी फेंका. जबकि दो मैचों में कुल 15 विकेट अपने नाम करने के साथ बैटिंग में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद पोर्फ़ ऑफ़ स्पेन के मैदान में सीरीज का अंत होने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेजेंटेशन के दौरान अश्विन को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवॉर्ड देना ही भूल गया. जिससे अश्विन के खाते में ये ख़िताब जुड़ नहीं सका. 

वेस्टइंडीज बोर्ड ने क्या कहा ?


इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार जब क्रिकेट वेस्टइंडीज से इस मामले को लेकर संपर्क किया गया तो उन्होंने एक भारतीय एजेंसी की तरफ इशारा किया जो प्रायोजन का काम सभालती थी. लेकिन जब उससे संपर्क किया गया तो भारतीय एजेंसी ने कहा कि वह सिर्फ कमर्शियल मामलों को देखते हैं. प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के अवॉर्ड की जिम्मेदारी क्रिकेट वेस्टइंडीज के अंतर्गत आती है. 

वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके अश्विन 


बता दें कि दो या उससे अधिक मैचों की हर एक सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ़ सीरीज का अवॉर्ड अंत में दिया जाता है. अगर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड भारत के सामने टेस्ट सीरीज के दौरान इसे देना भूल गया तो वह बाद में भी टीम इंडिया को सौंप सकता था. लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ भी नहीं हुआ है. अश्विन को अगर ये अवॉर्ड मिला होता तो वह कानपुर टेस्ट मैच के दौरान प्लेयर ऑफ़ द सीरीज खिताब जीतने के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देते. हालांकि अश्विन इस लिस्ट में टॉप पर हैं क्योंकि उन्होंने सिर्फ 39 टेस्ट सीरीज में 11 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवॉर्ड जीता. जबकि मुरलीधरन ने 61 टेस्ट सीरीज में 11 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था. अब अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवॉर्ड जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share