पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का ऐलान, 35 साल के ऑलराउंडर ने किया चोटिल ग्रीन को रिप्‍लेस

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच नवंबर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में कप्‍तान पैट कमिंस, मिचेल स्‍टार्क और ग्‍लेन मैक्‍सवेल की वनडे टीम में वापसी हुई है.

Profile

किरण सिंह

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच नवंबर में खेली जाएगी तीन मैचों की वनडे सीरीज

मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड सीरीज के लिए उपलब्‍ध नहीं

पाकिस्‍तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए सोमवार को क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने 14 सदस्‍यीय ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍क्‍वॉड का ऐलान का दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम अगले पाकिस्‍तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी 50 ओवर की आखिरी सीरीज है. ऐसे में चयनकर्ताओं ने कुछ बदलाव ने एक फुल स्‍ट्रैंथ टीम चुनने की कोशिश की. 35 साल के ऑलराउंडर मार्कस स्‍टोइनिस को चोट की वजह से करीब छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर हुए स्‍टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.


वहीं स्‍टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड भी इस सीरीज के लिए उपलब्‍ध नहीं हैं. दोनों बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले पैटरनिटी लीव पर होंगे. एलेक्स कैरी को भी भारत के खिलाफ अगले महीने में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी के लिए आराम दिया गया है. कप्‍तान पैट कमिंस, मिचेल स्‍टार्क और ग्‍लेन मैक्‍सवेल की वनडे टीम में वापसी हुई है. तीनों इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर थे.

ऑस्‍ट्रेलिया के मुख्‍य चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा - 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह हमारी आखिरी वनडे सीरीज है और टीम का बैलेंस उसी पर फोकस है. साथ ही आने वाले टेस्ट समर के लिए खिलाड़ियों की तैयारी पर भी ध्यान दिया किया जा रहा है. इंगलैंड में वनडे टीम ने बीमारी और चोट की चुनौतियों के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया. हम इसे अगले साल फरवरी में पाकिस्तान में होने वाले मैचों की तैयारी का मौका मानते हैं.

 जेक फ्रेजर के पास बड़ा मौका

वनडे सीरीज में मार्श और हेड की गैरमौजूदगी में जेक फ्रेजर-मैकगर्क के लिए ओपनिंग स्पॉट के लिए दावा पेश करने का मौका है. फ्रेजर-मैकगर्क मैथ्यू शॉर्ट के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. टीम में एरॉन हार्डी एक और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं. ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज चार नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. दूसरा वनडे 8 नवंबर को एडिलेड और तीसरा वनडे मैच 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍क्‍वॉड का ऐलान बाद में किया जाएगा.

ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍क्‍वॉड:  पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, जॉश हेजलवुड, जॉश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share