IPL 2025, Mumbai Indians : आईपीएल 2025 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा कदम उठाया. मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया. लेकिन उनकी कप्तानी के साथ टीम की कोचिंग करने वाले मार्क बाउचर की अब मुंबई ने छुट्टी कर दी है. जबकि मार्क बाउचर की जगह रोहित शर्मा को तीन बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले महेला जयवर्धने को मुंबई इंडियंस की टीम ने फिर से हेड कोच नियुक्त किया है.
ADVERTISEMENT
मार्क बाउचर की हुई छुट्टी
साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी मार्क बाउचर की बात करें तो साल 2023 में वह मुंबई की टीम के हेड कोच बने थे. लेकिन पिछले सीजन हार्दिक पंड्या की कप्तानी और उनकी देखरेख में मुंबई की टीम सबसे निचले पायदान पर रही थी. यही कारण है कि मुंबई की टीम ने फिर से श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने को हेड कोच नियुक्त कर दिया है. जयवर्धने इससे पहले मुंबई के लिए ग्लोबल हेड ऑफ़ क्रिकेट का रोल निभा रहे थे.
अब फिर से लौटेंगे सुनहरे पल
मुंबई इंडियंस का दोबारा हेड कोच बनने के मौके पर जयवर्धने ने कहा,
एमआई फैमिली के अंदर मेरा सफर हमेशा आगे बढ़ने और डेवलेपमेंट वाला रहा है. साल 2017 में हमने कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों का समूह बनाया और सबसे बेहतरीन क्रिकेट खेला. अब हम इतिहास के उन्हीं पलों में फिर से जाना चाहते हैं. जहां हम भविष्य को लेकर प्लान बना रहे थे. एमआई के प्रति प्यार को और मजबूत करने व मालिकों के विजन पर खरा उतरने के लिए ये एक रोमांचक चैलेंज है. मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.
जयवर्धने की कोचिंग में मुंबई ने 3 बार जीता आईपीएल
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने की बात करें तो साल 2017 में वह पहली बार मुंबई इंडियंस के हेड कोच बने थे. साल 2017 से लेकर साल 2022 तक जयवर्धने की निगरानी और रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम ने तीन बार (2017, 2019, 2020) आईपीएल खिताब जीता था. इसके बाद जयवर्धने को मुंबई की फ्रेंचाइजी ने अपना ग्लोबल हेड ऑफ़ क्रिकेट बना दिया था. जिससे वह सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि दुनिया में जिस भी लीग में एमआई की टीम खेल रही है. उसके लिए भी काम कर रहे थे. लेकिन अब जयवर्धने का ध्यान फिर से मुंबई की टीम को आईपीएल खिताब जिताने पर होगा.