भारत में आईपीएल 2025 सीजन के साथ हांगकांग में चार टीमों के बीच टी20 सीरीज जारी है. जिसमे हांगकांग से खेलने वाले बाबर हयात का बल्ला फिर से गरजा और उन्होंने 23 गेंद में चार छक्के व एक चौके से 42 रन की पारी खेली. जबकि 42 गेंद में सात चौके और एक छक्के से अंशी रथ ने 58 रन की पारी खेली. इन दोनों की पारी से हांगकांग ने सात विकेट पर 197 रन बनाए और कतर को 129 रन पर समेटकर 68 रन से मैच अपने नाम कर लिया.
ADVERTISEMENT
बाबर ने खेली 42 रन की पारी
मोंग्कोक के मैदान पर हांगकांग की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. हांगकांग के लिए सलामी बल्लेबाज जीशान अली ने 25 गेंद में सात चौके से 38 रन बनाए. जबकि अंशी रथ ने 42 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 58 रन बनाए. इन दोनों के बीच 80 रन की साझेदारी हुई. जिसके बाद बाबर हयात ने मिडिल ऑर्डर में 23 गेंद पर एक चौके और चार छक्के से 42 रन की पारी खेली. जिससे हांगकांग की टीम ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 197 रन का टोटल बनाया. जबकि सबसे अधिक चार विकेट मोहम्मद इरशाद ने झटके.
68 रन से हारी कतर
198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कतर की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 69 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद भी कतर की टीम उबर नहीं सकी और पूरी टीम 129 रन पर ढेर हो गई. जिससे हांगकांग ने 68 रन से जीत दर्ज की और उसके लिए सबसे अधिक चार विकेट बकस बरकत ने झटके और दो-दो विकेट आयुष शुक्ला और एहसान खान ने झटके.
ये भी पढ़ें :-
राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम को हार के बाद मिली सजा, कप्तान संजू सैमसन पर तो ज्यादा गाज गिरी
छह टीमें, 90 खिलाड़ी और टी20 फॉर्मेट, Olympics 2028 में क्रिकेट की वापसी पर आई बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT