अनूठी पिच वाला भारत का पहला स्‍टेडियम बना धर्मशाला, IPL चेयरमैन ने किया सिसग्रास हाइब्रिड पिच का अनावरण

Dharamshala Stadium: आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने धर्मशाला में भारत के पहली सिसग्रास हाइब्रिड पिच का अनावरण किया. इस पिच से खेल की क्‍वालिटी भी बेहतर होने की उम्‍मीद है. 

Profile

Nitin Srivastava

हाइब्रिड पिच पर बैटिंग करते अरुण धूमल

हाइब्रिड पिच पर बैटिंग करते अरुण धूमल

Highlights:

Dharamshala Stadium: धर्मशाला स्‍टेडियम में अनूठी पिच

SISGrass hybrid pitch: सिसग्रास हाइब्रिड पिच वाला भारत का पहला स्‍टेडियम

धर्मशाला का मैदान अपनी खूबसूरती के कारण दुनिया भर में काफी फेमस है. उसकी गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत स्‍टेडियम में होती है. इस मैदान पर कई यादगार मैच खेले गए. खूबसूरती और यादगार मैच के अलावा अब ये स्‍टेडियम एक और वजह से खास बन गया है. धर्मशाला का स्‍टेडियम अनूठी पिच वाला देश का पहला स्‍टेडियम बन गया है. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का ये मैदान ऐतिहासिक पल का गवाह बना. 

 

धर्मशाला के इस मैदान के पास अब ऐसी टेक्‍नोलॉजी की पिच है, जो अभी तक देश के किसी और स्‍टेडियम के पास नहीं है. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का ये स्‍टेडियम देश का पहला हाइब्रिड सिसग्रास टेक्‍नोलॉजी वाला मैदान बन गया है. सोमवार को आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर और SIS इंटरनेशनल क्रिकेट डायरेक्‍टर पॉल टेलर की मौजूदगी में देश के पहले सिसग्रास हाइब्रिड पिच का अनावरण हुआ. 

 

इस डवलपमेंट से भारतीय पिचों पर खेले जाने वाले खेल की क्‍वालिटी पर असर पड़ने की उम्मीद है. अनावरण के दौरान अरुण धूमल ने कहा- 

 

मैं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में भारत की पहली एसआईएसग्रास हाइब्रिड पिच का उद्घाटन देखकर रोमांचित हूं. ये विकास उस प्रगतिशील भावना को दर्शाता है जो भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ा रही है. आईसीसी की तरफ से अप्रूव्‍ड हाइब्रिड पिच जैसे समाधानों को अपनाकर हम ना केवल खेल के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित कर रहे हैं, बल्कि क्रिकेट विकास के लिए एक और राह भी बन रही है. 
 

 

क्‍या है सिसग्रास हाइब्रिड पिच?

सिसग्रास हाइब्रिड पिच नेचुरल और आर्टिफिशियल खेल सतहों का मिश्रण हैं. नेचुरल टर्फ के साथ इसमें 5 फीसदी पॉलिमर फाइबर का मिश्रण होता है, जो पिच का लचीलापन और क्‍वालिटी को बढ़ाता है. इंग्‍लैंड में ये टेक्‍नोलॉजी पहले ही काफी उपयोगी साबित हो गई है. काउंटी के हर मैदान पर लगभग इस पिच का उपयोग किया जाता है. 
 

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली ऐसा करने वाले IPL इतिहास के इकलौते बल्‍लेबाज कैसे बने? RCB स्‍टार समेत लिस्‍ट में 16 प्‍लेयर्स भी शामिल

बिना एक भी रन खर्च किए इस गेंदबाज ने ले डाले थे पारी के सभी 10 विकेट, मजे की बात ये कि दसों बल्लेबाजों को किया बोल्ड

T20 WC 2024 Terror Threat: टी20 वर्ल्ड कप पर पाकिस्तान से आई आतंकी हमले की धमकी, अलर्ट मिलने के बाद सहमा ये देश

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share