Emerging Teams Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अंडर-19 के विश्व विजेता को बनाया कप्तान, जानिए किन-किनको मिला मौका

पुरुषों के इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए भारत ए टीम का ऐलान हो गया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पुरुषों के इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए भारत ए टीम का ऐलान हो गया है. यश धुल की कप्तानी में टीम चुनी गई है जो 50 ओवर फॉर्मेट के टूर्नामेंट में खेलेगी. इमर्जिंग एशिया कप 2023 13 से 23 जुलाई के बीच श्रीलंका में खेला जाएगा. भारतीय टीम ग्रुप बी में नेपाल, पाकिस्तान और यूएई के साथ है. ग्रुप ए में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ओमान की टीमें हैं. दोनों ग्रुप से टॉप की दो-दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएगी. पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए के टॉपर और ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच होगा. दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप बी की टॉपर और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीमों के बीच रहेगी. फाइनल 23 जुलाई को खेला जाएगा.

 

भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह युवा चेहरों पर भरोसा जताया है. टीम इंडिया में शामिल सभी खिलाड़ी 23 साल से कम उम्र के हैं. पाकिस्तान, बांग्लादेश ने अपनी टीमों में कुछ सीनियर प्लेयर भी रखे हैं क्योंकि स्क्वॉड में अधिकतम तीन खिलाड़ी 23 साल से उम्र के रखे जा सकते हैं. टीम इंडिया में चुने गए खिलाड़ियों में आईपीएल के सूरमाओं से लेकर घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले प्लेयर भी शामिल हैं. साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, ध्रुव जुरेल ने हाल ही में आईपीएल से ध्यान खींचा था. वहीं रियान पराग, निशांत सिंधू, प्रदोष रंजन पॉल, निकिन जोस, नितिश कुमार रेड्डी, युवराजसिंह डोडिया और मानव सुथार को घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल का पुरस्कार मिला है.

 

 

 

सीएसके के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी

 

आईपीएल टीमों के लिहाज से देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल खिलाड़ियों को तवज्जो मिली है. इस टीम में शामिल राजवर्धन हंगरगेकर, आकाश सिंह, निशांत सिंधू टीम का हिस्सा है. बाकी प्लेयर्स में राजस्थान रॉयल्स से रियान पराग व ध्रुव जुरेल, दिल्ली कैपिटल्स से धुल, सनराइजर्स हैदराबाद से अभिषेक शर्मा व नितिश कुमार रेड्डी, कोलकाता नाइट राइडर्स से हर्षित राणा, पंजाब किंग्स से प्रभसिमरन, गुजरात टाइटंस से साई सुदर्शन के नाम हैं. मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले नेहाल वढ़ेरा स्टैंडबाई की लिस्ट में हैं.

 

भारत ए टीम इस तरह है
यश धुल (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), साई सुदर्शन, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत सिंधू, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितिश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर

 

स्टैंडबाई खिलाड़ी
हर्ष दुबे, नेहाल वढ़ेरा, स्नेल पटेल और मोहित रेडकर.

 

कोचिंग स्टाफ
सितांशु कोटक (मुख्य कोच), साईराज बहुतुले (बॉलिंग कोच), मुनीष बाली (फील्डिंग कोच).
 

इमर्जिंग एशिया कप में भारत का शेड्यूल
13 जुलाई- भारत ए vs यूएई ए
15 जुलाई- भारत ए vs पाकिस्तान ए
18 जुलाई- भारत ए vs नेपाल

 

इमर्जिंग एशिया कप में नॉकआउट मैचों का शेड्यूल
21 जुलाई- पहला सेमीफाइनल
21 जुलाई- दूसरा सेमीफाइनल
23 जुलाई- फाइनल
 

ये भी पढ़ें

इंग्लैंड के The Hundred टूर्नामेंट को ऑस्ट्रेलिया ने दिया जोर का झटका, ग्लेन मैक्सवेल-मिचेल स्टार्क को वापस बुलाया
अजीत अगरकर का चीफ सेलेक्टर बनना तय, ऑनलाइन दिया इंटरव्यू, अब 24 घंटे में करेंगे T20I की टीम इंडिया का सेलेक्शन!
Jonny Bairstow Stumping से छिड़ी महाभारत, ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जुबानी जंग में कूदे, इंग्लिश कोच ने दी चेतावनी, तीसरे टेस्ट में सुरक्षा बढ़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share