बड़ी खबर: मुंबई इंडियंस ने जिसे टीम से निकाला वो IPL 2024 में नहीं लेगा हिस्सा, बोर्ड ने खेलने से किया मना

जोफ्रा आर्चर को हाल ही में मुंबई इंडियंस ने रिलीज किया था. ऐसे में आर्चर अब आईपीएल 2024 में नहीं खेलेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है. 

Profile

SportsTak

2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए आर्चर ने लिया आईपीएल से नाम वापस

2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए आर्चर ने लिया आईपीएल से नाम वापस

Highlights:

आईपीएल 2024 में जोफ्रा आर्चर नहीं लेंगे हिस्सा

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड करना चाहता है वर्कलोड कम

मुंबई इंडियंस ने हाल ही में आर्चर को किया था रिलीज

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) आईपीएल 2024 एडिशन में हिस्सा नहीं लेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि आर्चर के वर्कलोड पर कंट्रोल करने के लिए ये फैसला लिया गया है जिससे वो अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकें. मई 2023 से आर्चर ने अब तक प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आर्चर को कोहनी में फ्रैक्चर हो गया था. आर्चर का नाम उन 1000 खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल नहीं है जिन्होंने दुबई में 19 दिसंबर को होने वाली आईपीएल मिनी नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर किया है. इस लिस्ट में इंग्लैंड के 34 खिलाड़ियों का नाम है. आर्चर वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी रिजर्व के तौर पर भारत आए थे लेकिन एक हफ्ते गुजारने के बाद वो वापस चले गए.

 

कोहनी में दर्द के चलते बीच में छोड़ा आईपीएल


हाल ही में आर्चर ने 2 साल के लिए इंग्लैंड क्रिकेट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जो अक्टूबर 2023 से लेकर सितंबर 2025 तक है. इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा कि, इस फैसले के चलते आर्चर का वर्ल्ड कप 2024 के लिए वर्कलोड मैनेज करना आसान होगा. बता दें कि इस साल के आईपीएल के दौरान आर्चर को उस वक्त भारत से वापस जाना पड़ा था जब उनकी कोहनी में दर्द होने लगा था.

 

बता दें कि आर्चर के लिए सबसे बड़ा टास्क ये होगा कि उन्हें 2 महीने बाद काउंटी चैंपियनशिप खेलना है. इसके बाद इंग्लैंड को घर पर पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी20 सीरीज खेलनी है. बता दें कि आर्चर को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन अब उन्हें रिलीज कर दिया है. हाल ही में फ्रेंचाइजियों ने रिलीज और रिटेन लिस्ट जारी की थी.

 

बता दें कि एमआई केपटआउन के लिए वाइल्डकार्ड प्लेयर के तौर पर आर्चर को SA20 के लिए चुना गया है. लेकिन सबकुछ अब आर्चर की फिटनेस पर निर्भर करेगा.  अगले हफ्ते से वो बारबाडोस में ट्रेन करेंगे. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ न तो वो वनडे और न ही टी20 टीम का हिस्सा बनेंगे. आर्चर ने अपने पिछले 5 मुकाबलों में सिर्फ 2 ही विकेट लिए हैं. ऐसे में उन्हें गेंदबाजी में काफी मार पड़ी है. आर्चर एशेज सीरीज से भी बाहर हो गए थे. आर्चर ने चोट के चलते काफी ज्यादा क्रिकेट मिस की है.

 

बता दें कि इंग्लैंड के 8 खिलाड़ियों को उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है. इसमें मोईन अली, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, सैम कन, लियाम लिविंगस्टोन, जेसन रॉय, मार्क वुड, विल जैक्स और रीस टॉपली का नाम शामिल है. इनके अलावा बेन स्टोक्स और जो रूट ने अपना नाम वापस ले लिया है. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share