Gautam Gambhir : टीम इंडिया का नया हेड कोच जबसे गौतम गंभीर को चुना गया है. तबसे भारतीय टीम में बदलाव के बड़े संकेत नजर आ रहे थे. इस बीच सबसे पहले माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी जगह अब नए कप्तान के तौरपर हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को चुना जा सकता है. इसको लेकर गौतम गंभीर ने क्या कहा, इस बात का बड़ा खुलासा हुआ है.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर ने क्या कहा ?
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गौतम गंभीर की बात का खुलासा करते हुए कहा,
उन्होंने सीधे तौर पर सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं लिया. लेकिन उन्होंने कॉल पर स्पष्ट कर दिया कि वह ऐसे कप्तान के साथ काम करना चाहेंगे, जिसका वर्कलोड कभी भी बाधा न बने.
हार्दिक की इंजरी बनी समस्या
गौतम गंभीर की इसी बात से कयास लगाए जाने लगे कि हार्दिक पंड्या अब टी20 टीम इंडिया के कप्तान नहीं बन सकेंगे. क्योंकि गेंदबाजी और बल्लेबाजी के चलते हार्दिक का वर्कलोड अक्सर चर्चा का विषय रहता है. जबकि इंजरी की समस्याओं के चलते भी हार्दिक को काफी बाहर होना पड़ता है. इन्हीं सब चीजों को देखते हुए टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना जा सकता है. इतना ही नहीं श्रीलंका दौरे पर जाने वाली वनडे और टी20 टीम का ऐलान भी जल्द किया जा सकता है. जिसमें रोहित शर्मा की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है.
भारत-श्रीलंका के बीच कब होगी सीरीज ?
भारत और श्रीलंका के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है. इसका आगाज 27 जुलाई को होने वाले पहले टी20 मैच से होगा. जबकि बतौर हेड कोच गौतम गंभीर भी टीम इंडिया के लिए पहली बार काम करते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT