हरभजन सिंह हुए कोविड पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर बताई अपनी हालत

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर और हाल ही में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले हरभजन सिंह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की. हाल ही में अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने के लिए वेस्‍टइंडीज गई भारतीय टीम के पांच सदस्‍य भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. बहरहाल, हरभजन सिंह की हालत ठीक है और उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें कोरोना वायरस के हल्‍के लक्षण पाए गए हैं.

 

सोशल मीडिया पर क्‍या बोले भज्‍जी
भारतीय टीम के दिग्‍गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं. मुझे हल्‍के लक्षण हैं और मैंने खुद को जरूरी सवाधानियों के साथ घर पर ही क्‍वारंटीन कर लिया है. जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं मैं उन सभी से आग्रह करता हूं कि वो अपना कोविड टेस्‍ट जल्‍द से जल्‍द करा लें. प्‍लीज सुरक्षित रहिए और अपना ध्‍यान रखिए. हरभजन सिंह ने पिछले साल दिसंबर में अपने 23 साल लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था. भज्‍जी भारत के उन चार गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 400 से ज्‍यादा विकेट हासिल किए हैं. हरभजन ने 17 साल की उम्र में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 1998 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने टीम इंडिया के लिए 236 वनडे में 269 विकेट चटकाए तो 103 टेस्‍ट में 417 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा हरभजन के नाम 28 टी20 मैचों में 25 विकेट भी दर्ज हैं.  

 

अंडर-19 टीम के पांच सदस्‍य भी हो गए थे कोरोना पॉजिटिव 
हाल ही में अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने वेस्‍टइंडीज गई भारतीय टीम के पांच क्रिकेटर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इनके कप्‍तान यश धुल भी शामिल हैं. आयरलैंड के खिलाफ मैच से ठीक पहले पांच खिलाडि़यों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीम की कमान निशांत सिंधू को सौंप दी गई थी, जिनकी अगुआई में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 174 रन के बड़े अंतर से हराकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share