हरभजन सिंह ने इरफान पठान का नाम लेकर झूठ फैलाने वाले पाकिस्तान की फटकार लगा दी. उन्होंने पाकिस्तानी ट्रोलर्स को सुनाते हुए कहा कि उन्हें बोलने की तमीज तो पहले से ही नहीं थी, मगर अब आंखों से दिखना भी बंद हो गया. दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर बाबर आजम वर्ल्ड नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जो वनडे वर्ल्ड कप के दौरान का है, जिसमें बांग्लादेश को हराने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जाते हुए नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इस दौरान ब्रॉडकास्टर ने उनसे बातचीत की कोशिश की, मगर वो आगे बढ़ गए. अब ऐसा दावा किया गया कि बाबर ने इरफान पठान को इंटरव्यू देने से मना किया था. इस झूठे दावे को देखकर हरभजन भड़क गए. उन्होंने उस पर जवाब देते हुए लिखा-
इस वीडियो में इरफान पठान कहां हैं? बोलने की तमीज तो आप लोगों को पहले ही नहीं थी. अब आंखों से दिखना भी बंद हो गया? वैसे भी अगर अंग्रेजी से सवाल पूछ लिया तो पंगा पड़ जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी पर हरभजन सिंह का बयान
बीते दिनों हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान ना जाने के मामले पर बीसीसीआई का सपोर्ट भी किया था. दरअसल पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, मगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की संभावना ना के बराबर है. बीसीसीआई भी टीम को पाकिस्तान भेजने के पक्ष में नहीं हैं.
हरभजन सिंह ने भी इस मामले पर बोर्ड का सपोर्ट किया था. उनका कहना है कि प्लेयर्स की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है. पाकिस्तान में अक्सर कुछ ना कुछ होता रहता है. चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है, मगर इसे एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल पर कराने की भी चर्चा चल रही है. दरअसल एशिया कप 2023 का मेजबान पाकिस्तान था, मगर टीम इंडिया के पाकिस्तान ना जाने के फैसले के बाद श्रीलंका को सह मेजबान बनाया गया और फाइनल समेत भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए.
ये भी पढ़ें
Olympics 2024: लक्ष्य सेन ने हमवतन एचएस प्रणय को दी मात, क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर पदक की उम्मीद को रखा जिंदा
Paris Olympics: भारतीय महिला खिलाड़ी का कार एक्सीडेंट, इवेंट से ठीक पहले हुईं हादसे का शिकार, अस्पताल में भर्ती