नताशा स्टानकोविच से तलाक के बाद अगस्त्य किसके साथ रहेगा? जानिए हार्दिक पंड्या ने बेटे के बारे में क्या कहा

Hardik-Natasha Divorced : भारत के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का तलाक हो चुका है और उनका बेटा फिलहाल अपनी मां नताशा के साथ सर्बिया में हैं.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

भारत छोड़कर जाती नताशा और दूसरी तरफ अपने परिवार संग हार्दिक पंड्या

भारत छोड़कर जाती नताशा और दूसरी तरफ अपने परिवार संग हार्दिक पंड्या

Highlights:

Hardik-Natasha Divorced : भारत के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का हुआ तलाक

Hardik-Natasha Divorced : हार्दिक पंड्या ने अपने बेटे अगस्त्य को लेकर दी बड़ी अपडेट

Hardik-Natasha Divorced : भारत के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के लिए 18 जुलाई का दिन कुछ ख़ास नहीं रहा. हार्दिक को जहां श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम इंडिया का कप्तान नहीं चुना गया. वहीं इसके बाद हार्दिक पंड्या ने अपने तलाक की जानकारी फैंस के सामने साझा कर दी. हार्दिक और नताशा के बीच तलाक के बाद अब सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि उनका बेटा अगस्त्य पंड्या किसके साथ रहेगा. इस पर भी हार्दिक ने बड़ी बात कह दी.

 

हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ?

 

हार्दिक पंड्या ने इन्स्टाग्राम पर अपने तलाक की जानकारी देते हुए कहा कि चार साल तक साथ रहने के बाद मैंने और नताशा ने आपसी सहमती के साथ अलग होने का फैसला किया है. हमने साथ मिलकर अपना बेस्ट प्रयास किया और बेस्ट दिया. हमें विश्वास है कि ये हम दोनों के लिए सही रहेगा. ये हमारे लिए एक कठिन फैसला था लेकिन हमने मिलकर हर एक पल को एन्जॉय किया. हमारा परिवार जैसे-जैसे आगे बढ़ते गया, उसमें हमने आपसी सम्मान और रिलेशनशिप का आनंद लिया.


वहीं हार्दिक ने आगे अपने बेटे अगस्त्य के लिए लिखा,

 

हमें अगस्त्य (बेटे) का आशीर्वाद मिला है, जो हमारे दोनों के जीवन का केंद्र बना रहेगा और हम दोनों मिलकर उसका पालन करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम उसकी खुशी के लिए वह सब कुछ दें जो हम कर सकते हैं.

 


कहां हैं अगस्त्य ?


हार्दिक पंड्या के बयान से हालांकि अभी साफ़ नहीं है कि बेटा किसके पास रहेगा. लेकिन दोनों ने मिलकर उसकी पैरेंटिंग का जिम्मा उठाया है. मगर नताशा के साथ उनका बेटा अगस्त्य सर्बिया के लिए रवाना हो चुका है. नताशा सर्बियाई मूल की मॉडल हैं और वह हाल ही में भारत छोड़कर अपने घर रवाना हो चुकी है. नताशा के जाने की तस्वीर भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी. अगस्त्य का जन्म 30 जुलाई साल 2020 को हुआ था. 


हार्दिक और नताशा की कब हुई थी शादी ?


हार्दिक पंड्या और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट नताशा स्टेनकोविच की शादी साल 2020 के मई माह में हुई थी. इसके बाद इस साल मई के बाद से ही दोनों के बीच तलाक की चर्चा होने लगी थी. हार्दिक और नताशा के बीच तलाक की चर्चा ने तब जोर पकड़ा जब सोशल मीडिया हैंडल यूजर ने गौर किया कि नताशा ने अपने नाम के आगे से हार्दिक पंड्या का सरनेम हटा दिया था. इसके बाद हाल ही में नताशा के भारत छोड़कर जाने की तस्वीर भी तेजी से वायर हुई थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Hardik-Natasa Divorced : तलाक का ऐलान करते हुए छलका हार्दिक पंड्या के दिल का दर्द, कहा- नताशा ने मेरे साथ...

रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास के बाद गौतम गंभीर इस धुरंधर को बनाएंगे अगला कप्तान!

रोहित शर्मा ने मानी हेड कोच गौतम गंभीर की बात, लंबी छुट्टियों से जल्‍दी लौटेंगे हिटमैन, श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share