IPL 2025 रिटेंशन से पहले हार्दिक पंड्या के बड़े ऐलान से मची खलबली, फैंस तक सोचने पर हो गए मजबूर

हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने पिछले साल अपने साथ जोड़ा था और उन्‍होंने रोहित शर्मा की जगह टीम का कप्‍तान बनाया था.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस से रिलीज करने की चर्चा

पंड्या आईपीएल 2024 से पहले मुंबई से जुड़े थे

स्‍टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार  अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस को आईपीएल 2025 रिटेंशन से पहले उलझन में डाल दिया है. आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों को 31 अक्‍टूबर को अपनी रिटेंशन और रिलीज प्‍लेयर्स की लिस्‍ट जारी है. ऐसे में हर टीम में काफी खलबली मची हुई है. यहां तक कि मुंबई इंडियंस के कप्‍तान पंड्या के भी रिलीज की अफवाह है. जिन्‍हें पिछले सीजन ही फ्रेंचाइज ने रोहित शर्मा की जगह टीम का नया कप्‍तान बनाया था, मगर उनकी कप्‍तानी में मुंबई का प्रदर्शन काफी खराब रहा.

टीम पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्‍थान पर रही थी. रिलीज की खबरों के बीच पंड्या ने एक पोस्‍ट किया, जिसने फैंस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. भारतीय स्‍टार ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर एक पोस्‍ट करते हुए लिखा- 

मैं जल्द ही कुछ बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं, कुछ समय में आपको बता दूंगा.  

उनके इस पोस्‍ट ने फैंस को कयास लगाने पर मजबूर कर दिया है. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की 3-0 की जीत में पंड्या प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.

 

बांग्‍लादेश के खिलाफ पंड्या का प्रदर्शन

बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन पारियों में 59 की औसत और 222.64 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए थे. ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 में उन्होंने बिना देखे अपर कट और स्पिनर के खिलाफ बैकफुट से एक शानदार छक्का लगाया था. उन्‍होंने  16 गेंदों पर नॉटआउट 39 रन बनाए थे. दूसरे टी20 में भी 19 गेंदों पर 32  रन बनाए थे. तीसरे टी20 में उन्‍होंने 18 गेंदों पर 47 रन बनाए थे. बल्‍लेबाजी के अलावा उन्‍होंने दो मैचों में एक विकेट भी लिया था. 

इस बीच भारत के वाइटवॉश में अहम भूमिका निभाने वाले पंड्या 8 नवंबर से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों के टी20 दौरे में भी अपने इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share