हार्दिक पंड्या के स्वागत को सड़कों पर उतरा बड़ौदा, गर्मजोशी से विश्व विजेता को सम्मान, 'चक दे इंडिया' ने भरा जोश, देखिए Video

हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए रोड शो के लिए पहुंचे. वे ओपन बस में सवार थे जिस पर लिखा था- हार्दिक पंड्या- वडोदरा की शान.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

हार्दिक पंड्या का बड़ौदा में रोड शो हुआ.

हार्दिक पंड्या का बड़ौदा में रोड शो हुआ.

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप जीतने के 15 दिन बाद पहली बार घर पहुंचे.

हार्दिक पंड्या का वडोदरा में जोरदार स्वागत हुआ.

हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप जीतने के 15 दिन बाद अपने गृह नगर बड़ौदा पहुंचे लेकिन फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर के स्वागत के लिए हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. हार्दिक पंड्या ने यहां पर रोड शो किया और इस दौरान सड़कों पर लोगों का हुजूम मौजूद रहा. कई फैंस तिरंगे लिए हुए चल रहे थे और हार्दिक के नारे लगा रहे थे. इस दौरान बहुत हद तक वैसा ही माहौल रहा जैसा मुंबई में भारतीय टीम के स्वागत के लिए मरीन ड्राइव पर था. हार्दिक पंड्या के चाहने वालों ने अपनी हीरो के घर आने पर पूरा माहौल बना दिया.

 

हार्दिक भारतीय टीम की जर्सी पहने हुए रोड शो के लिए पहुंचे. वे ओपन बस में सवार थे जिस पर लिखा था- हार्दिक पंड्या- वडोदरा की शान. रोड शो के दौरान जोशीले गाने बज रहे थे. हार्दिक के साथ उनके भाई क्रुणाल पंड्या भी मौजूद रहे. एक समय दोनों फैंस के साथ मिलकर 'चक दे इंडिया' गाना गाते हुए दिखे. इस दौरान दोनों तिरंगा लहरा रहे थे. रोड शो में 'लहरा दो', 'मां तुझे सलाम', 'वंदे मातरम' जैसे गीत बज रहे थे.

 

 

हार्दिक पंड्या का टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन

 

हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड कप में जोरदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 11 विकेट लेने के साथ ही 150 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप फाइनल में हेनरिक क्लासन और डेविड मिलर के अहम विकेट लेकर भारत की जीत तय की थी. फाइनल में उन्होंने 20 रन देकर तीन शिकार किए थे. इससे पहले आईपीएल में उन्हें गहरी निराशा का सामना करना पड़ा  था. मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने की वजह से उन्हें फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा था. साथ ही उनकी टीम का प्रदर्शन भी कमजोर रहा था.

 

 

हार्दिक के अलावा मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव का भी घर लौटने पर जोरदार स्वागत हुआ था. सिराज का भी रोड शो हुआ था. वहीं कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे का महाराष्ट्र सरकार ने सम्मान किया था.

 

ये भी पढ़ें

2 ओवर में चाहिए थे 61 रन, 8 छक्के-2 चौके ठोककर बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, 1 गेंद पहले जीत लिया मैच, देखिए विस्फोटक खेल का Video
Euro 2024: हेरी केन, जमाल मुसियाला समेत छह खिलाड़ियों को मिला गोल्डन बूट, जानिए यूरोपियन फुटबॉल ने क्यों उठाया यह कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share