Champions Trophy 2025 से पहले हार्दिक पंड्या लीडरशिप ग्रुप से क्यों हुए बाहर? दिनेश कार्तिक भी हैं परेशान, कहा - उसके साथ ऐसा...

Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाले वनडे टीम इंडिया का जल्द ही ऐलान होने वाला है. जबकि हार्दिक पंड्या के लीडरशिप ग्रुप से बाहर होने पर दिनेश कार्तिक ने कही दिल की बात.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

Rohit sharma Virat kohli Hardik Pandya team india t20 world cup

विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या.

Highlights:

Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या लीडरशिप ग्रुप से बाहर

Hardik Pandya : अक्षर पटेल इंग्लैंड के सामने बने उपकप्तान

Hardik Pandya : दिनेश कार्तिक ने जताई हैरानी

Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाले वनडे टीम इंडिया का जल्द ही ऐलान होने वाला है. इसके लिए बीसीसीआई ने पूरी तैयारी कर ली है और चयनकर्ता अजीत अगरकर व कप्तान रोहित शर्मा 18 जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए टीम का ऐलान करेंगे. इससे ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ जब पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो हार्दिक पंड्या के रहते हुए उपकप्तान अक्षर पटेल को चुना गया तो फैंस को ये बात पसंद नहीं आई. जबकि हार्दिक पंड्या को पूरी तरह से लीडरशिप ग्रुप से बिना कारण बाहर कर दिया गया है. इस बात पर हैरानी जताते हुए दिनेश कार्तिक ने भी बड़ा बयान दिया. 

हार्दिक पंड्या कैसे हुए लीडरशिप ग्रुप से बाहर ?


दरअसल, साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पंड्या को भविष्य के टीम इंडिया के कप्तान के तौरपर तैयार किया जा रहा था. रोहित शर्मा को टी20 टीम इंडिया से दूर रखा गया तो हार्दिक ने कप्तानी में कई मैच जिताए और बेहतरीन कप्तानी का नजारा पेश किया. इसके बाद साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने खिताब जीता तो रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. जिसके बाद बीसीसीआई ने चौंकाने वाला फैसला किया और अभी तक कप्तानी करने वाले हार्दिक नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना. जबकि उपकप्तानी के रेस में शुभमन गिल का नाम आया. 

दिनेश कार्तिक ने क्या कहा ?

ऐसे में हार्दिक पंड्या को अचानक टीम इंडिया के लीडरशिप ग्रुप से बाहर रखने पर दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, 

मैं सच में नहीं जानता कि हार्दिक पंड्या से उपकप्तानी क्यों छीनी गई. मुझे इसका कोई कारण नहीं नजर आता है. उसने अच्छा प्रदर्शन किया और बाइलेटरल सीरीज में जीत हासिल की है, जिसमें वह उपकप्तान थे, मुझे सच में हैरानी है और कोई जानकारी नहीं है.


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो इसका आगाज अगले माह 19 फरवरी से होने वाला है. जसप्रीत बुमराह जहां इंजर्ड चल रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में बीसीसीआई शुभमन गिल को फिर से टीम इंडिया का उपकप्तान बना सकती है. बोर्ड अब गिल के रूप में टीम इंडिया के भविष्य का वनडे कप्तान देख रहा है. जबकि टेस्ट क्रिकेट में रोहित के नहीं रहने पर बुमराह कप्तानी करते हैं. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share