पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद खराब रहा था. बाबर आजम की लीडरशिप में पाकिस्तानी टीम सुपर-8 में भी अपनी जगह नहीं बना सकी थी. इससे पहले ग्रुप स्टेज में उन्हें यूएसए के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था. तेज गेंदबाज हसन अली ने उस दिन को "पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काला दिन" कहा. उनका मानना है कि फिलहाल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को हर पहलू में सुधार करने की जरूरत है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान का काला दिन
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने पहले दो मैचों में यूएसए और भारत से हारने के बाद टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से बाहर हो गया था. 6 जून को यूएसए से मिली हार के कारण हसन अली ने इस दिन को काला दिवस बताया है. खेल पत्रकार साज सादिक से बातचीत के दौरान हसन अली ने कहा,
कुछ तो गड़बड़ है क्योंकि हमने दो फाइनल खेले हैं, एशिया कप 2022 और वर्ल्ड कप 2022. हमने सेमीफाइनल तब गंवा दिया जब मैंने कैच छोड़ दिया. हम लाइन पार क्यों नहीं कर सके? इसका मतलब है कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि हमारे पास अतीत में वास्तव में अच्छी टीम थी.
हसन अली ने आगे कहा,
अभी भी हमारी टीम अच्छी है. मैं कहूंगा कि यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक काला दिन था जब हम सुपर 8 में जगह नहीं बना पाए और यूएसए से हार गए. मैं यह नहीं कह रहा कि वे एक बुरी टीम हैं. मेरे लिए, हर टीम बराबर है. हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला, हमें हर चीज में सुधार करने की जरूरत है.
बता दें कि हसन अली पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि पाकिस्तान ने अनुभवी मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी को चुना था.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT