भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छह अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज में गेंदबाजी करने को लेकर बड़ी अपडेट दी है. भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की थी, जहां सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने एक ओवर गेंदबाजी की थी और पांच रन देकर दो विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
सूर्या से बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेंदबाजी को लेकर सवाल पूछा गया. उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या वो और गेंदबाजी करेंगे. इस सवाल के जवाब ने कप्तान ने बताया कि श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज में उन्होंने उस वक्त गेंदबाजी की थी, जब टीम सीरीज में 2-0 से आगे थी. ऐसे में उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला लिया. उन्होंने अपनी गेंदबाजी को काफी एंजॉय किया.
उन्होंने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा-
हमने इसका लुत्फ उठाया. हम सीरीज में 2-0 से आगे थे. हमने कुछ अलग करने के बारे में सोचा. तेज गेंदबाजों के पास कुछ ओवर थे. हमने चांस लिया और यह वाकई कारगर रहा.
सूर्या के अलावा रिंकू सिंह, शुभमन गिल भी गेंदबाजी में हाथ आजमा चुके हैं. दरअसल गौतम गंभीर के टीम इंडिया हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज भी गेंदबाजी करते नजर आ चुके हैं. बल्लेबाज भी समय आने पर गेंद से योगदान दे सके, गंभीर का ये मास्टर प्लान है. सूर्या से बैटर्स के गेंदबाजी करने के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा-
यदि कोई बल्लेबाज 1-2 ओवर गेंदबाजी कर सकता है तो इस टीम में यह रेयर है कि ज्यादातर बल्लेबाज गेंदबाजी कर सकें. अगर दबाव की स्थिति है और कोई इसके लिए आगे आता है तो यह एक शानदार स्थिति है.
इस दौरान सूर्या ने कंफर्म किया कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ भारतीय पारी का आगाज करेंगे.