भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज के आगाज से पहले सोमवार को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली की खराब फॉर्म और सीरीज के ओपनिंग मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की. सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कोहली का फेवरेट भी है. गंभीर ने कहा-
ADVERTISEMENT
हम किसी को भी मौका देना नहीं छोड़ते. हम केवल उन्हीं खिलाड़ियों को चुनते हैं, जो हमारे लिए काम कर सकें.
प्लेइंग इलेवन के फैसले पर गंभीर ने कहा-
हम मंगलवार को विकेट देखेंगे. अभी प्लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं लिया गया है.
कोहली में रनों की भूख
गंभीर ने कोहली की फॉर्म पर बात करते हुए कहा कि उनमें हमेशा रनों की भूख रहती है और वो न्यूजीलैंड और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रनों के भूखे हैं. कोहली इस वक्त रनों के सूखे से जूझ रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चल पाया था. दो टेस्ट की चार पारियों में उनका सबसे बड़ी पारी 47 रन की थी. चार पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 99 रन निकले थे.
टेस्ट से पहले श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी वो 24, 14 और 20 रन ही बना पाए थे. खराब फार्म से जूझ रहे कोहली को हेड कोच ने कहा-
कोहली में भूख हमेशा रहती है. वो तो न्यूजीलैंड के खिलाफ और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रन बनाने के लिए भूखे होंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के हिसाब से टीम के लिए अहम है. गंभीर ने कहा-
सिर्फ न्यूजीलैंड सीरीज पर पूरा ध्यान है. बहुत ज्यादा आगे नहीं देख रहे हैं. (बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल )