भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्ट इंडीज को पहले टी20 मुकाबले में 49 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली. नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में जेमिमा रॉड्रिग्स और स्मृति मांधना के अर्धशतकों के दम पर भारत ने चार विकेट पर 195 रन का स्कोर बनाया. जेमिमा ने 35 गेंद में 73 और स्मृति ने 54 रन की पारी खेली. इसके बाद उभरती हुई तेज गेंदबाज टिटास साधु के तीन विकेटों के दम पर वेस्ट इंडीज को सात विकेट पर 146 के स्कोर पर रोक दिया. विंडीज टीम की ओर से अनुभवी खिलाड़ी डियांड्रा डॉटिन ने 52 रन की तूफानी पारी खेली तो ओपनर कियाना जोसेफ ने 49 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
भारत ने इस मुकाबले में कमाल की बैटिंग की. ओपनर स्मृति ने 33 गेंद में सात चौकों व दो छक्कों से 54 रन की पारी खेली. इससे वह महिला टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई. उनके नाम 3622 रन हैं और उन्होंने हरमनप्रीत कौर (3589) को पीछे छोड़ा. वहीं तीसरे नंबर पर आकर जेमिमा ने 35 गेंद में नौ चौकों व दो छक्कों से 73 रन की पारी खेली. बाकी बल्लेबाजों में उमा चेट्री ने 24, ऋचा घोष ने 20 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 रन बनाए. वेस्ट इंडीज ने आठ बॉलर आजमाए. करिश्मा रामहरक 18 पर दो विकेट के साथ सबसे सफल रही.
वेस्ट इंडीज की बैटिंग में क्या हुआ
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज ने कप्तान हेली मैथ्यूज (1) को दूसरे ही ओवर में गंवा दिया. टिटास की गेंद पर मीनू मणि ने दौड़ते हुए कमाल का कैच लेकर भारत को यह कामयाबी दिलाई. शेमेन कैंपबेल (13) ज्यादा कुछ नहीं कर पाई लेकिन कियाना जोसेफ (49) और डियांड्रा ने मोर्चा संभाला. दोनों ने 44 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मुकाबले में लाने की कोशिश की.
टिटास ने ही इस पार्टनरशिप को तोड़ा. 33 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों से 49 रन बनाने के बाद कियाना आउट हो गई. इसके बाद विंडीज पारी ढह गई. टिटास ने ही डियांड्रा को आउट कर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई. इस विंडीज बल्लेबाज की पारी में चार चौके व तीन छक्के शामिल रहे. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा व राधा यादव को दो-दो विकेट मिले.