भारतीय गेंदबाज के आगे 11 ओवर में 29 रन पर ऑलआउट हुई टीम, 5 बल्‍लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए, जानें कहां खेला गया ऐसा मैच

इंडोनेशिया की टीम 174 रन के टारगेट के जवाब में पूरे 11 ओवर भी टिक नहीं पाई और 29 रन पर ऑलआउट हो गई.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

जापान की बड़ी जीत (File Photo)

Story Highlights:

जापान ने 144 रन से जीता मुकाबला

इंडोनेशिया 29 रन पर ऑलआउट

मेंस टी20 वर्ल्‍ड कप ईस्‍ट एशिया पैसिफिक रीजन क्‍वालिफायर बी के मुकाबले में जापान और इंडोनेशिया के बीच गजब का मुकाबला खेला गया. जहां जापान ने 144 रन के बड़ी जीत हासिल की. इस मुकाबले में जापान ने 174 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में इंडोनेशिया की टीम पूरे 11 ओवर भी टिक नहीं पाई और 29 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इंडोनेशिया का कोई बल्‍लेबाज छह रन से ऊपर नहीं बना पाया. पांच बल्‍लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए. 


जापान की छह मैचों में ये छठी जीत रही. कुल 12 अंकों के साथ वो पॉइंट टेबल में टॉप पर है. जबकि इंडोनेशिया की छह मैचों की ये तीसरी बार है और कुल छह पॉइंट्स के साथ वो तीसरे स्‍थान पर है. 

फ्लेमिंग की तूफानी पारी

पहले बैटिंग करने उतरी जापान ने कप्‍तान केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग की तूफानी पारी के दम दो विकेट पर 173 रन बनाए. फ्लेमिंग ने 64 गेंदों पर नॉटआउट 85 रन बनाए. इस दौरान उन्‍होंने पांच चौके और तीन छक्‍के लगाए केंडल प्‍लेयर ऑफ द  मैच भी रहे. . उनके अलावा लाचलान यामामोटो ने 16 गेंदों पर 26 रन, बेंजामिन इटो-डेविस ने 20 गेंदों पर 29 रन और सबाओरीश रविचंद्रन ने 22 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए.

11 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई टीम

174 रन के जवाब में उतरी इंडोनेशिया ने भारतीय मूल के गेंदबाज पीयूष कुंभारे के आगे घुटने टेक‍ दिए. पूरी टीम 10.5 ओवर में 29 रन पर ऑलआउट हो गई. इंडोनेशिया की आधी टीम तो महज 8 रन पर आउट हो गई थी. इंडोनेशिया के लिए सबसे ज्‍यादा छह रन अहमद रामदोनी ने बनाए. उन्‍होंने तीन गेंदों में एक चौका भी लगाया. वहीं फर्डिनेंडो बनुनाएक ने 14 गेंदों पर छह रन बनाए. 5 बल्‍लेबाज जीरो से आगे ही नहीं बढ़ पाए. पीयूष ने तीन ओवर में 8 रन देकर तीन विकेट लिए. उनके अलावा बेंजामिन इटो-डेविस ने दो ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share