इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 2024 सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया. लखनऊ के मैनेजमेंट ने पहले अपनी टीम से एंडी फ्लावर को बाहर निकाला. जिसके थोड़ी ही देर बाद सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि एंडी की जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जस्टिन लैंगर को टीम का हेड कोच बनाया गया है. जो आईपीएल 2024 से एलएसजी के लिए काम करते हुए नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
लैंगर बने हेड कोच
लखनऊ की टीम ने पहले पूर्व कोच एंडी फ्लावर के लिए एक विदाई पोस्ट किया. जिसमें एंडी को उनके काम के लिए शुक्रिया भी कहा. इसके थोड़ी ही देर बाद लखनऊ ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि अब एलएसजी के कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जस्टिन लैंगर होंगे.
दो साल तक कोच रहे फ्लावर
एंडी फ्लावर ने दो साल तक LSG के हेड कोच की भूमिका निभाई. उनके कार्यकाल में दोनों साल लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन खिताब पर कब्जा नहीं जमा सकी. जबकि इस साल विराट कोहली के साथ नवीन उल हक़ और मेंटोर गौतम गंभीर के बीच विवाद से भी टीम काफी चर्चा में रही. इन सब चीजों को देखते हुए लखनऊ के मैनेजमेंट ने अब एंडी फ्लावर से नाता तोड़ लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के कोच रह चुके हैं लैंगर
वहीं लैंगर की बात करें तो वह बतौर कोच ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ काम कर चुके हैं और साल 2022 में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. इसके बाद से लैंगर अभी तक एशेज में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब आईपीएल 2024 में वह लखनऊ की टीम को खिताब दिलाने के लिए भारत आएंगे. लखनऊ की टीम के कप्तान केएल राहुल भी इस साल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके चलते अगले सीजन में फैंस उन्हें भी एलएसजी की टीम से खेलते हुए देखना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-