IPL Retention 2025 : रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस में रिटेन होने के बाद दिया डराने वाला बयान , कहा - अब मैं संन्यास ले...

IPL Retention 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस में रिटेन होने वाले रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान.

Profile

SportsTak

रोहित शर्मा और एमएस धोनी

Rohit Sharma, MS Dhoni

Highlights:

IPL Retention 2025 : मुंबई ने रोहित शर्मा को किया रिटेन

IPL Retention 2025 : रोहित शर्मा ने कही दिल की बात

IPL Retention 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. मुंबई इंडियंस की टीम ने जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को रिटेन किया है. यानि सिर्फ इशान किशन ही एक ऐसे मुंबई की टीम के कोर मेंबर बचे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है. ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए रिटेन होने के बाद उनके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस को डराने वाला बयान दिया है.


रोहित शर्मा ने क्या कहा ?

मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने पांच बार आईपीएल खिताब जिताने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ की रकम से रिटेन किया है. रोहित शर्मा ने इस मौके पर कहा, 

मैंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. अब मुझे लगता है कि बड़े स्तर पर राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को प्रायोरिटी देनी चाहिए.  मैं इसी पर विश्वास करता हूं और मैं इससे काफी खुश भी हूं. 

 

मुंबई इंडियंस के रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट :- 


जसप्रीत बुमराह: 18 करोड़
सूर्यकुमार यादव: 16.35 करोड़
हार्दिक पंड्या: 16.35 करोड़
रोहित शर्मा: 16.30 करोड़
तिलक वर्मा: 8 करोड़


हार्दिक पंड्या की करेंगे कप्तानी 


रोहित शर्मा की बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम ने उनकी कप्तानी में एक दो नहीं बल्कि पांच बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. लेकिन पिछले 2024 सीजन में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को मुंबई की टीम ने अपना नया कप्तान घोषित किया था. अब आईपीएल 2025 सीजन में भी हार्दिक पंड्या ही कप्तानी करते नजर आएंगे . जबकि उनकी कप्तानी में मुंबई का पिछला सीजन काफी बुरा गया था और टीम 10 में से सिर्फ 4 मैच जीतकर सबसे निचेल पायदान पर रही थी. लेकिन अब मुंबई नई टीम बनाकर फिर से वापसी करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share