'एमएस धोनी ने नए बॉलर्स को संवारा और विराट कोहली को तैयार करके दिया', इशांत शर्मा का बड़ा बयान

सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को गेंदबाजी पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने तैयार करके सौंपी थी.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को गेंदबाजी पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने तैयार करके सौंपी थी. उन्होंने कहा कि धोनी ने ही भारतीय गेंदबाजों को तैयार किया था. उनकी कप्तानी में मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों ने डेब्यू किया था. धोनी 2007 से 2017 तक भारत के कप्तान रहे. 2008 से 2014 तक उन्होंने टेस्ट में भी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की कप्तानी की. उनके बाद विराट कोहली को जिम्मेदारी मिली.

 

इशांत शर्मा ने जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा, 'जब विराट कप्तान था तो बॉलिंग पूरी थी. जब हम माही भाई के साथ खेलते थे तब बदलाव का दौर था. उस समय शमी और उमेश नए थे और मैं वहां था. बाकी बदलते रहते थे. भुवी भी नया था. कम्युनिकेशन के मामले में माही भाई का जवाब नहीं. लेकिन उन्होंने गेंदबाजों को ग्रूम किया और विराट के साथ छोड़ दिया. शमी और उमेश आगे चलकर अलग गेंदबाज बने और फिर जसप्रीत आया. इसलिए उसे पूरा पैकेज मिला.'

 

इशांत ने आगे कहा कि कोहली कप्तान रहते हुए सभी के खासियत पहचानता था. उन्होंने कहा, 'सबसे अच्छी बात उसमें यह थी कि उसने सबकी विशेषता पहचानी. वह किसी से बात करता और फिर उसे मन का करने देता.' 

 

इशांत ने बताया कोहली कैसे करते थे कप्तानी

 

दिल्ली से आने वाले इशांत ने कहा कि कोहली ने टीम में हरेक तेज गेंदबाज के लिए रोल तय किया था और वह सभी को अलग सलाह देता, खेलने का मौका देता, विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट में. उन्होंने कहा, 'पहली चीज थी कि वह आक्रामक था. अगर आप नई गेंद से बॉलिंग कर रहे हैं तो पांच ओवर में 25 रन दे सकते हैं जब तक कि दो विकेट ले लेते हैं. जरूरी बात यह थी कि वह सभी की भूमिका तय करता था. वह अक्सर कहता था कि तुमने काफी मैच खेले हैं. अब समय है कि मोर्चा संभालो. यह सोचते हुए बॉलिंग मत करो कि किसी विशेष जगह पर गेंद फेंकनी है. अब तुम्हें विकेट निकालने के रास्ते ढूंढ़ने होंगे. वह शमी के पास गया और कहा कि मुझे पता है कि तुम विकेट ले सकते हो लेकिन अब मैं चाहता हूं कंसिस्टेंसी से बॉलिंग करो. तुम तीन ओवर मेडन फेंक सकते हो. वह बुमराह के पास गया और कहा कि यह तुम्हारा डेब्यू है. जो करना है करो लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कंसिस्टेंसी जरूरी है. 2021 के बाद मुझे महसूस हुआ कि वह हमसे लीक से हटकर काम करने की उम्मीद रखता था.'
 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023 के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, चार बड़े खिलाड़ी चोटों से बाहर, देखिए फुल स्क्वॉड
राहुल द्रविड़ एक्सपेरिमेंट के सवाल पर उखड़े, बोले- बैटिंग में कोई दिक्कत नहीं, 18 महीने से तय थे नंबर 4 और 5 के बल्लेबाज

KL Rahul Injury: केएल राहुल एशिया कप में पाकिस्तान और नेपाल से मैच नहीं खेलेंगे, राहुल द्रविड़ ने बताया कब करेंगे वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share