भारतीय टीम में वापसी को लेकर जसप्रीत बुमराह का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल, कहा- दुनिया को बता दो, मैं...

जसप्रीत बुमराह पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में अब जाकर उन्होंने मैदान पर अपनी ट्रेनिंग शुरू की है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मैदान पर उतर चुके हैं और जमकर अभ्यास कर रहे हैं. बुमराह के ट्रेनिंग सेशन को देख ये लग रहा है कि एशिया कप में उनकी वापसी हो सकती है. भारतीय पेसर पिछले एक साल से चोट, सर्जरी और रिकवरी से जूझ रहा है लेकिन अब वो हर फॉर्मेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. 29 साल का ये गेंदबाज फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

 

 

 

बुमराह ने दिए वापसी के संकेत


लेकिन इन सबके बीच बुमराह ने अब इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज को टैग कर एक पोस्ट डाली है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी ट्रेनिंग की कुछ तस्वीरें लगाई है. इसके अलावा बैकग्राउंड गाने के लिरिक्स कह रहे हैं कि, मैं घर आ रहा हूं, दुनिया को बता दो.

 

बुमराह को समय देना चाहता है बोर्ड


बुमराह की रिकवरी अब तक काफी अच्छी रही है और सेलेक्टर्स उनको लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो बुमराह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी खेल सकते हैं. बुमराह सितंबर साल 2022 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चोट के चलते उन्होंने साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप, 2023 का आईपीएल, 2023 का WTC फाइनल मिस किया है. बुमराह को हर फॉर्मेट का सबसे धांसू गेंदबाज कहा जाता है.

 

हाल ही में बुमराह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एनसीए में नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि, अपनी फिटनेस को फिर से पाने के लिए बुमराह दिन में 8 से 10 ओवर फेंक रहे हैं.

 

बता दें कि भारत को वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम को एशिया कप खेलना है. ये टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टीम इंडिया साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में लग जाएगी जहां टीम को 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वर्ल्ड कप मुकाबला खेलना है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs WI: पोर्ट ऑफ स्पेन में लिखा जाएगा नया इतिहास , भारत-वेस्टइंडीज 100वें टेस्ट के लिए तैयार, जानें कौन किसपर भारी

अजीत अगरकर की सेलेक्शन कमिटी को सौरव गांगुली की अहम राय, '21 साल के इस खिलाड़ी को हर हाल में करना वर्ल्ड कप टीम में शामिल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share